चंडीगढ़: जीरकपुर से अंबाला जाने वालों के लिए सफर तय करना आसान नहीं होगा. बारिश और जलभराव के चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को जीरकपुर से लेकर अंबाला तक सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे, जिसके चलते चंडीगढ़ से जाने वाले लोगों का सफर परेशानियों भरा रहने वाला है. जाम इतना भारी लगा है कि एंबुलेंस भी कई घंटों तक वाहन की लंबी कतारों में फंसी हुई नजर आई. वहीं स्कूल बसों को भी निकलने में भारी परेशान का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Flood Alert In Haryana: हरियाणा में अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, यमुना के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की चिंता
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में लगातार भारी बारिश के कारण सड़कों पर काफी पानी भर गया है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हें. इसके अलावा जीरकपुर के मेडल चौक पर भरे हुए पानी के चलते जाम की स्थिति पैदा हुई है. बता दें कि मोहाली के डेराबस्सी में फ्लाईओवर का काम चल रहा है. सोमवार सुबह हुई बारिश के कारण यहां पर पानी भर गया. जिसके चलते चंडीगढ़-अंबाला हाईवे का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. अब वाहन यमुनानगर-पंचकूला हाईवे से अंबाला जा रहे हैं, जिसकी वजह से मोहाली के डेराबस्सी में लंबा जाम लगा है.
बता दें की जीकरपुर-चंडीगढ़ बैरियर के नजदीक पड़ते गोडाउन एरिया से निकलने वाले भारी वाहनों की वजह से भी यहां जाम की समस्या ज्यादा बन जाती है. इस जाम से बचने के लिए PWD की ओर से कई रास्तों को बनाया गया. लेकिन हल्की बारिश शुरू होते ही यहां जाम लगना शुरू हो जाता है. सोमवार को चंडीगढ़ और पंचकूला ड्यूटी जाने वाले लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल की बस भी जाम में फंस गई तो बच्चे भी तकरीबन डेढ़ घंटा लेट स्कूल पहुंचे हैं.
इस बीच लोगों ने जीरकपुर और डेराबस्सी के अंदर की सड़कों से निकलने की कोशिश की, थोड़ी देर में वहां पर भी भारी जाम लग गया. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आई. जाम के कारण अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों का रास्ता बंद हो जाता है. जाम के चलते कई जगह लोगों में हल्की झड़प भी हुई. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ट्रैफिक जाम रोजाना की समस्या बन गई है. उन्होंने जाम की जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के तैनाती की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Weather Alert: 27 तक जारी रहेगा बारिश का कहर, इन राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी