चंडीगढ़: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये अवॉर्ड खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सम्मान है. इस सम्मान के लिए बजरंग पूनिया के गुरु योगेश्वर दत्त ने खुशी जताई है.
योगेश्वर दत्त की बजरंग पूनिया को शुभकामनाएं
योगेश्वर दत्त ने ट्वीट करते है कहा कि 'बजरंग बेटा आपको राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान की ढेरों शुभकामनाएं. विजय और सम्मान के रथ पर इसी तरह आगे बढते जाओ. देश वासियों का आशीर्वाद सदैव आपके साथ है'
बरंजग पूनिया ने योगेश्वर का किया आभार
इस री-ट्वीट करते हुए बजरंग पूनिया ने गुरु योगेश्वर दत्त का आभार प्रकट किया है. बजरंग पूनिया ने लिखा है कि' धन्यवाद पहलवान जी आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे'.
-
धन्यवाद पहलवान जीं आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे !👏@DuttYogi https://t.co/OG3TsIMKKc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धन्यवाद पहलवान जीं आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे !👏@DuttYogi https://t.co/OG3TsIMKKc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 16, 2019धन्यवाद पहलवान जीं आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे !👏@DuttYogi https://t.co/OG3TsIMKKc
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 16, 2019
इस मामले से जुड़े एक सूत्र मीडिया को इस बात की जानकरी दी. सूत्र ने कहा कि पूनिया को कुश्ती के क्षेत्र में लगातार अच्छा करने के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए पूनिया के साथ ही महिला पहलवान विनेश फोगाट को ये अवॉर्ड देने की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें:-पहलवान बजरंग पूनिया को मिलेगा खेल रत्न
पूनिया ने हाल ही में तबिलिसी ग्रां प्री में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वे ईरान के पेइमान बिबयानी को मात देकर 65 किलोग्राम भारवर्ग में सोने का तमगा जीतने में सफल रहे थे.