चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई थी, लेकिन बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली. जिसके चलते हरियाणा के अधिकतर जिलों में 50 एमएम के करीब बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला 25 अगस्त तक चलने वाला है. बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 79.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
यमुनानगर जिले में बुधवार को 68.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा अंबाला में 53.2 एमएम, पंचकूला में 39.5 एमएम, करनाल में 27 एमएम, जींद में 16 एमएम, सोनीपत में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा चंडीगढ़ में 84 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हरियाणा के सिरसा जिले में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान अंबाला में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
-
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.08.2023 pic.twitter.com/1hXuO7eqXy
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.08.2023 pic.twitter.com/1hXuO7eqXy
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 23, 2023Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 23.08.2023 pic.twitter.com/1hXuO7eqXy
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 23, 2023
मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक सुबह के समय पंजाब और अधिकतर हरियाणा के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौजूदा समय में हरियाणा के अधिकतर जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने वाले 5 दिनों में भारी बारिश और तूफान चलने की संभावना जताई है. ये प्रभाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते देखा गया है. हरियाणा के कुछ जिले, जो पहाड़ी इलाके लगते हैं. उनमें भारी बारिश के चलते पानी का बहाव देखा जा सकता है. ऐसे में किसानों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.