चंडीगढ़: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विश्वकप में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेल रही है. एक ओर इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार है. वहीं, इस बार भारतीय महिला टीम में वर्ल्ड कप में दमखम दिखाने को तैयार है.
बता दें कि भारतीय महिला टीम में इस बार U-19 टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान और हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा से भी काफी उम्मीदें हैं. वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में भी शेफाली वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट झटकने में सफलता हासिल की थी. वैसे तो अब तक सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हो या फिर डेब्यू हो, शेफाली वर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ऐसे में टी 20 विश्व कप में शेफाली वर्मा से काफी उम्मीदें हैं.
विश्व कप में भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी.5 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ है. ग्रुप-2 में भारत के साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड है. ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
इस बार महिला टी-20 विशव कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है. 10 फरवरी से शुरू हो रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप 17 दिनों तक चलेगा और इसमें 10 टीमें एक दूसरे से 23 मैच खेलेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप में भारत, के साथ पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम शामिल है.
ये भी पढ़ें: ICC Women T20 World Cup 2023 :10 फरवरी से शुरू हो रहा है महिला टी20 विश्वकप, ये हैं 3 सबसे बड़े दावेदार