ETV Bharat / state

हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! झूले-झूलकर, गाना गाकर महिलाओं ने मनाया त्योहार - हरियाली तीज न्यूज हिंदी

प्रदेश में तीज-त्योहारों को मनाने की परंपरा ही बेहद निराली है, क्योंकि यहां त्योहारों का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है. इस समय प्रदेश में हरियाली तीज (Hariyali Teej Celebration In Haryana) की धूम है. आलम ये है कि प्रदेश में आज से ही हरियाली तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जाने लगा है.

womens-celebrating-hariyali-teej
हरियाणा में हरियाली तीज की धूम!
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 2:57 PM IST

भिवानी: श्रावण के महीने में जब प्रकृति अपने ऊपर हरियाली की चादर ओढ़ लेती है, तो इस मनोरम क्षण का आनंद महिलाएं झूले झूलकर, गीत गाकर और मेहंदी लगाकर उत्सव के रूप में धूमधाम से उठाती हैं. इसे हरियाली तीज (Hariyali Teej) के नाम से भी जाना जाता है. कई स्थानों पर हरियाली तीज के मौके पर भव्य मेले भी लगते हैं. गांवों और शहरों में शिव-पार्वती सवारी भी निकाली जाती है. भिवानी में ही हर साल तीज महोत्सव मनाया जाता है जिसमें महिलाएं सज-धजकर तीज उत्सव में हिस्सा लेती हैं. सोमवार को हरियाली तीज के उत्सव पर आयोजित 'तीजोत्सव कार्यक्रम' (Teej Program) में हिस्सा लिया.

इस दिन युवतियां और बच्चे सज-धजकर हरे रंग के परंपरागत परिधान धारण करती हैं. इस मौके पर सुहागिनें हाथों में मेहंदी लगाती हैं और हरियाणा के परंपरागत व्यंजन गुलगुले, सौहाली, खीर, हलवा, चूरमा आदि बनाकर सामूहिक रूप से भोज के रूप में इसे ग्रहण करती हैं. महिलाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती से दुनिया में शांति, सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं. कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाओं ने बताया कि आज तीज के त्यौहार की पूर्व संध्या पर वे अपने घर-परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मना रहे हैं. इस त्यौहार को हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह के रूप में मना रहे हैं.

हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! देखिए वीडियो

इससे आपसी भाईचारा और प्रेम भावना में बढ़ोत्तरी होती है. श्रावण महीने में हरियाली तीज का त्योहार बरसात के बाद खिले हुए हरे-भरा पर्यावरण का प्रतीक भी है. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास रखती हैं. इस त्योहार जुड़ी हुई एक मान्‍यता (Hariyali Teej Story) भी है.

ये पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार: जानिए किस मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा

बताया जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्‍त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्‍या की थी और फिर पार्वती के इस तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया. जिसके बाद यह तीज पार्वती को समर्पित है, जिन्‍हें 'तीज माता' कहा जाता है.इस त्योहार के मौके पर शादीशुदा औरतें स्वयं का पति के प्रति समर्पण भाव जाहिर करती हैं. इसी दिन वे सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें हरी साड़ी और हरी चूड़‍ियों का विशेष महत्‍व होता है. स्त्रियां दिन भर तीज के गीत गाती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी परंपरा हैं. स्त्रियां अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं.

ये पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार: क्या आपको पता है लोग नंदी को कान में क्यों बताते हैं अपनी मनोकामना ?

भिवानी: श्रावण के महीने में जब प्रकृति अपने ऊपर हरियाली की चादर ओढ़ लेती है, तो इस मनोरम क्षण का आनंद महिलाएं झूले झूलकर, गीत गाकर और मेहंदी लगाकर उत्सव के रूप में धूमधाम से उठाती हैं. इसे हरियाली तीज (Hariyali Teej) के नाम से भी जाना जाता है. कई स्थानों पर हरियाली तीज के मौके पर भव्य मेले भी लगते हैं. गांवों और शहरों में शिव-पार्वती सवारी भी निकाली जाती है. भिवानी में ही हर साल तीज महोत्सव मनाया जाता है जिसमें महिलाएं सज-धजकर तीज उत्सव में हिस्सा लेती हैं. सोमवार को हरियाली तीज के उत्सव पर आयोजित 'तीजोत्सव कार्यक्रम' (Teej Program) में हिस्सा लिया.

इस दिन युवतियां और बच्चे सज-धजकर हरे रंग के परंपरागत परिधान धारण करती हैं. इस मौके पर सुहागिनें हाथों में मेहंदी लगाती हैं और हरियाणा के परंपरागत व्यंजन गुलगुले, सौहाली, खीर, हलवा, चूरमा आदि बनाकर सामूहिक रूप से भोज के रूप में इसे ग्रहण करती हैं. महिलाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती से दुनिया में शांति, सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं. कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाओं ने बताया कि आज तीज के त्यौहार की पूर्व संध्या पर वे अपने घर-परिवार, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर मना रहे हैं. इस त्यौहार को हरियाली तीज और परिवार मिलन समारोह के रूप में मना रहे हैं.

हरियाणा में हरियाली तीज की धूम! देखिए वीडियो

इससे आपसी भाईचारा और प्रेम भावना में बढ़ोत्तरी होती है. श्रावण महीने में हरियाली तीज का त्योहार बरसात के बाद खिले हुए हरे-भरा पर्यावरण का प्रतीक भी है. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर व्रत-उपवास रखती हैं. इस त्योहार जुड़ी हुई एक मान्‍यता (Hariyali Teej Story) भी है.

ये पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार: जानिए किस मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा

बताया जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्‍त करने के लिए पूरे तन-मन से करीब 108 सालों तक घोर तपस्‍या की थी और फिर पार्वती के इस तप से खुश होकर भगवान शिव ने उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया. जिसके बाद यह तीज पार्वती को समर्पित है, जिन्‍हें 'तीज माता' कहा जाता है.इस त्योहार के मौके पर शादीशुदा औरतें स्वयं का पति के प्रति समर्पण भाव जाहिर करती हैं. इसी दिन वे सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें हरी साड़ी और हरी चूड़‍ियों का विशेष महत्‍व होता है. स्त्रियां दिन भर तीज के गीत गाती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी परंपरा हैं. स्त्रियां अपनी सहेलियों के साथ झूला झूलती हैं.

ये पढ़ें- सावन का तीसरा सोमवार: क्या आपको पता है लोग नंदी को कान में क्यों बताते हैं अपनी मनोकामना ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.