ETV Bharat / state

लौटकर आ रहा है 'वायु' तूफान ! हरियाणा-पंजाब में रहते हैं तो हो जाएं सावधान

ओमान की ओर गया वायु तूफान अगले 36 घंटे में वापस कच्छ की सीमा से टकरा सकता है. इसका असर हरियाणा सहित पंजाब के कई जिलों में देखने को मिल सकता है. हरियाणा आधा दर्जन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है.

सावधान... हरियाणा में आज से धूल भरी आंधी की चेतावनी
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश ने प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अगले तीन दिन धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 36 घंटों में फिर लौटेगा 'वायु'
मौसम विभाग की ओर से 17 से 19 जून के बीच 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बीच गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. दरअसल ओमान की ओर गया वायु तूफान अगले 36 घंटे में वापस कच्छ की सीमा से टकरा सकता है. इसका असर पंजाब के जिलों में भी दिखेगा. हरियाणा के आधा दर्जन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा में पश्चिमी हलचलों के चलते 19 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

जून के पहले 15 दिनों में 85% कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ क्षेत्र में जून के पहले 14 दिनों में 85 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बीते सात सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ कई बार आया, लेकिन नमी न मिल पाने की वजह से बारिश कम हुई.

चंडीगढ़: पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश ने प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अगले तीन दिन धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 36 घंटों में फिर लौटेगा 'वायु'
मौसम विभाग की ओर से 17 से 19 जून के बीच 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बीच गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. दरअसल ओमान की ओर गया वायु तूफान अगले 36 घंटे में वापस कच्छ की सीमा से टकरा सकता है. इसका असर पंजाब के जिलों में भी दिखेगा. हरियाणा के आधा दर्जन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा में पश्चिमी हलचलों के चलते 19 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

जून के पहले 15 दिनों में 85% कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ क्षेत्र में जून के पहले 14 दिनों में 85 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बीते सात सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ कई बार आया, लेकिन नमी न मिल पाने की वजह से बारिश कम हुई.

चुनावी मौसम में कांग्रेस नेता  फिर चले धरने की राह।
पूर्ण उतरी बाईपास की मांग को लेकर एक बार फिर धरने की हो रही तैयारी।
ड्रेन के साथ साथ उतरी बाईपास नही है ग्रामीणों को मंजूर।
उतरी बाईपास संघर्ष समिति  के प्रधान और कांग्रेस नेता सतीश छिकारा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
छिकारा ने कहा जमीन अधिग्रहण कर  सरकार बनाये पूर्ण उतरी बाईपास।
शहर के लाइनपार क्षेत्र को नेशनल हाइवे से जोड़ेगा उतरी बाईपास।
अधिग्रहण से बचने के लिए सरकार ड्रेन के साथ सड़क बना उतरी बाईपास का देना चाह रही है नाम।

एंकर:-
चुनावी मौसम को देखते हुए कांग्रेस नेता एक बार फिर से धरने की राह पर चल पड़े हैं बहादुरगढ़ में पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन  एवं कांग्रेसी नेता  सतीश छिकारा  ने धरने देने का  एलान कर दिया । बहादुरगढ़ के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कांग्रेस नेता सतीश छिकारा यह धरने देने जा रहे हैं। सती सीता रानी  प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने और बहादुरगढ़ का पूर्ण उत्तरी बाईपास करवाने की मांग की। पूर्ण उत्तरी बाईपास निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सतीश छिकारा का कहना है कि बहादुरगढ़ में 27 अवैध कॉलोनियों मैं लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। जिन्हें पक्का करवाने की मांग भी पिछले काफी लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। इन कालोनियों की गलियां कच्ची और पीने के पानी की उचित व्यवस्था तक नहीं है। साथ ही सतीश छिकारा ने शहर के दक्षिणी बाईपास की तर्ज पर ही उत्तरी बाईपास बनाने की मांग की। ताकि लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सके और शहर का विकास भी हो सके। इतना ही नहीं सतीश छिकारा ने देश में एक देश एक कानून व्यवस्था लागू करने की मांग की। वही पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी की। सतीश का कहना है कि सरकार पिछले 4 साल से सुविधाएं प्रदान करने की वजह सिर्फ भाषण ही दे रही है। उन्होंने प्रदेश की सरकार से प्रदेश का विकास करवाने और लोगों को सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है। सरकार ने उनकी मांगे जल्दी नहीं मानी तो वे एक बार फिर से धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे।
बाइट:- सतीश छिकारा कांग्रेस नेता।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/47fb6f32d282be9b681f1c807a93eb0220190616075406/93737dd9a53b3be0ac3874ff281bf88720190616075406/a2ff3c
2 items
Satish chikara pc 1.mp4
9.22 MB
Satish chikara pc byte Satish chikara Ex Chairmen Jila Parishad Jhajjar.mp4
12.6 MB


Last Updated : Jun 17, 2019, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.