ETV Bharat / state

हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद, बोले - अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है... - ANIL VIJ WARNS TRANSPORT OFFICERS

अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है जबकि पिक्चर पूरी बाकी है.

Haryana Transport Minister Anil Vij warns the officers said the trailer has just been shown the picture is yet to be completed
हरियाणा के "गब्बर" ने अफसरों की उड़ाई नींद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 1, 2024, 4:47 PM IST

अंबाला : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से पूरी तरह फुल एक्शन मोड में है. अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले दिनों तो उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, जबकि पिक्चर अभी पूरी बाकी है.

अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर बाकी है : दरअसल अनिल विज अंबाला में लोकल बस सेवा की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हुए थे. करीब 20 बाद अंबाला को लोकल बस सेवा की सौगात मिली है. इसी दौरान मंच से बोलते हुए अनिल विज ने अपने तीनों विभागों के अधिकारियों की नींद उड़ाते हुए कहा कि वे 5,6 और 7 नवबंर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे. अनिल विज ने अधिकारियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वे दिखा चुके हैं. मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं. यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है. अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं. जैसे ही मुझे परिवहन मंत्री बनाया गया, वैसे ही मैंने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा.

"अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है..." (Etv Bharat)

20 साल बाद अंबाला में लोकल बस सेवा : आपको बता दें कि अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है. ये बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच विभिन्न रूटों पर चलेगी जो सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को राहत पहुंचाएगी. खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया है. विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी, उस वक्त जनता को इसको बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था. उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है जो शहर के ज्यादा हिस्से में जाएगी. ये चारों बसे SDM ऑफिस जरूर रुकेगी और शहर में डीसी ऑफिस और कचहरी दोनों बसें जाएंगी. अभी ये चारों बसें शुरू की है, कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रिक बसे खरीद लेंगे तो इन बसों को बदल दिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सीएम सिटी के फरियादी को "गब्बर" ने लौटाया, बोले- जाओ नायब सिंह सैनी को बताओ

ये भी पढ़ें : 1 नवंबर को मना रहे हैं दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली

अंबाला : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से पूरी तरह फुल एक्शन मोड में है. अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पिछले दिनों तो उन्होंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, जबकि पिक्चर अभी पूरी बाकी है.

अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर बाकी है : दरअसल अनिल विज अंबाला में लोकल बस सेवा की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हुए थे. करीब 20 बाद अंबाला को लोकल बस सेवा की सौगात मिली है. इसी दौरान मंच से बोलते हुए अनिल विज ने अपने तीनों विभागों के अधिकारियों की नींद उड़ाते हुए कहा कि वे 5,6 और 7 नवबंर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे. अनिल विज ने अधिकारियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वे दिखा चुके हैं. मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं. यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है. अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं. जैसे ही मुझे परिवहन मंत्री बनाया गया, वैसे ही मैंने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा.

"अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर पूरी बाकी है..." (Etv Bharat)

20 साल बाद अंबाला में लोकल बस सेवा : आपको बता दें कि अंबाला में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने जनता की मांग को पूरा करते हुए लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से लोकल बस सेवा को शुरू कर दिया है. ये बसें अंबाला छावनी और शहर के बीच विभिन्न रूटों पर चलेगी जो सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आम जनता को राहत पहुंचाएगी. खुद परिवहन मंत्री अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इन चारों बसों को रवाना किया है. विज ने कहा कि 20 साल पहले लोकल बस चला करती थी, उस वक्त जनता को इसको बहुत फायदा होता था, लेकिन उसे किसी कारणवश बंद कर दिया गया था. उन्होंने जनता की सहूलियत को देखते हुए एक बार फिर इस लोकल बस सेवा को शुरू किया है जो शहर के ज्यादा हिस्से में जाएगी. ये चारों बसे SDM ऑफिस जरूर रुकेगी और शहर में डीसी ऑफिस और कचहरी दोनों बसें जाएंगी. अभी ये चारों बसें शुरू की है, कुछ समय बाद जब इलेक्ट्रिक बसे खरीद लेंगे तो इन बसों को बदल दिया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सीएम सिटी के फरियादी को "गब्बर" ने लौटाया, बोले- जाओ नायब सिंह सैनी को बताओ

ये भी पढ़ें : 1 नवंबर को मना रहे हैं दिवाली, नोट कर लें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें : बच्चों के साथ ऐसे फोड़ेंगे पटाखे तो हमेशा रहेगी हैप्पी दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.