ETV Bharat / state

Viral Video: कर्फ्यू के बीच डीएसपी सेंट्रल ने वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट देकर करवाई शॉपिंग - सेंट्रल डीएसपी कृष्ण कुमार का वीडियो वायरल

डीएसपी के वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. एसएसपी नीलंबरी विजय जगदले का कहना है कि मामले में सेंट्रल डीएसपी से पूछताछ की जाएगी.

Video viral of chandigarh DSP Central Krishna Kumar
डीएसपी के वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:23 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस के एक आलाधिकारी का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सेंट्रल डीएसपी कृष्ण कुमार एक वकील को सेक्टर-10 स्थित माउंटव्यू के सामने शॉपिंग कराकर घर छोड़ते हुए दिख रहे हैं.

वायरल हुए वीडियो में डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार की सरकारी गाड़ी दिख रही है. गाड़ी में वकील समेत डीएसपी सवार थे. सेक्टर 10 में शॉपिंग के बाद डीएसपी की गाड़ी सेक्टर 2 पहुंची और डिग्गी में रखे सामान को वकील के घर छुड़वाया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पीएसओ के द्वारा बनाया गया है.

डीएसपी के वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद से ही चंडीगढ़ पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्तैद है. इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है, ऐसे में डीएसपी द्वारा वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. एसएसपी नीलंबरी विजय जगदले का कहना है कि सेंट्रल डीएसपी से पूछताछ की जाएगी.

वीडियो बनाते समय क्या कहा पुलिसकर्मियों ने-

ये गाड़ी में बैठ गए वकील और डीएसपी सेंट्रल कृष्ण साहिब. गाड़ी नंबर (सीएच-01- जीए-6100) सेक्टर 10 माउंट व्यू होटल के सामने से निकलकर सेक्टर 2 में वकील साहब को छोड़ने जा रहे हैं. डिग्गी फुल भर रखी है और गरीब आदमियों को सामान नहीं मिल रहा है. प्रशासन के अधिकारी ही कोताही बरत रहे हैं. बड़े लोगों को ऐसे सामान दिलाते हैं, गरीब को मिलता नहीं है. अब यह सामान कोठी में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: देश की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार


वीडियो में पुलिसकर्मी कहते सुनाई दे रहे हैं कि

डीएसपी पहलवानी गेड़ा मरवा रहे हैं, रेड लाइट भी जंप करवा रहे हैं. पुलिस और सीआरपीएफ का मिसयूज हो रहा है. कृपया करके प्रशासन इस पर ध्यान दें. मोदी जी की कार्यशैली की उल्लंघना की जा रही है. मेरा भारत महान जय जवान जय किसान. देखो चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा है, उसकी कैसे उल्लंघन कर रहे हैं डीएसपी साहब. गेड़ी मरवा रहे हैं, सामान भी घर पे रखवा रहे हैं.


वीडियो देखने से पता चल रहा है कि सीधे जाने की जगह डीएसपी गाड़ी को घुमाकर सेक्टर 11 से सेक्टर 2 तक ले गए. वीडियो में पुलिसकर्मी भी बोलते सुनाई दे रहे हैं कि क्या मतलब है इस यू-टर्न का. इन जैसे अफसरों से देश में बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. कानून की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस दिन-रात मुस्तैदी से जुटी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ पुलिस के एक आलाधिकारी का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में सेंट्रल डीएसपी कृष्ण कुमार एक वकील को सेक्टर-10 स्थित माउंटव्यू के सामने शॉपिंग कराकर घर छोड़ते हुए दिख रहे हैं.

वायरल हुए वीडियो में डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार की सरकारी गाड़ी दिख रही है. गाड़ी में वकील समेत डीएसपी सवार थे. सेक्टर 10 में शॉपिंग के बाद डीएसपी की गाड़ी सेक्टर 2 पहुंची और डिग्गी में रखे सामान को वकील के घर छुड़वाया. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पीएसओ के द्वारा बनाया गया है.

डीएसपी के वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद से ही चंडीगढ़ पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्तैद है. इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है, ऐसे में डीएसपी द्वारा वकील को वीआईपी ट्रीटमेंट से शॉपिंग करवाने के वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. एसएसपी नीलंबरी विजय जगदले का कहना है कि सेंट्रल डीएसपी से पूछताछ की जाएगी.

वीडियो बनाते समय क्या कहा पुलिसकर्मियों ने-

ये गाड़ी में बैठ गए वकील और डीएसपी सेंट्रल कृष्ण साहिब. गाड़ी नंबर (सीएच-01- जीए-6100) सेक्टर 10 माउंट व्यू होटल के सामने से निकलकर सेक्टर 2 में वकील साहब को छोड़ने जा रहे हैं. डिग्गी फुल भर रखी है और गरीब आदमियों को सामान नहीं मिल रहा है. प्रशासन के अधिकारी ही कोताही बरत रहे हैं. बड़े लोगों को ऐसे सामान दिलाते हैं, गरीब को मिलता नहीं है. अब यह सामान कोठी में उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: देश की सेवा कर रहे पुलिस कर्मियों की मदद के लिए आगे आया परिवार


वीडियो में पुलिसकर्मी कहते सुनाई दे रहे हैं कि

डीएसपी पहलवानी गेड़ा मरवा रहे हैं, रेड लाइट भी जंप करवा रहे हैं. पुलिस और सीआरपीएफ का मिसयूज हो रहा है. कृपया करके प्रशासन इस पर ध्यान दें. मोदी जी की कार्यशैली की उल्लंघना की जा रही है. मेरा भारत महान जय जवान जय किसान. देखो चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा है, उसकी कैसे उल्लंघन कर रहे हैं डीएसपी साहब. गेड़ी मरवा रहे हैं, सामान भी घर पे रखवा रहे हैं.


वीडियो देखने से पता चल रहा है कि सीधे जाने की जगह डीएसपी गाड़ी को घुमाकर सेक्टर 11 से सेक्टर 2 तक ले गए. वीडियो में पुलिसकर्मी भी बोलते सुनाई दे रहे हैं कि क्या मतलब है इस यू-टर्न का. इन जैसे अफसरों से देश में बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. कानून की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.