नई दिल्ली/चंडीगढ़: यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाले प्रदीप मलिक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली में हरियाणा भवन में मुलाकात की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदीप मलिक को देश में टॉप करने पर बधाई दी और उनके उज्जलव भविष्य की कामना की.
प्रदीप की सफलता का राज
प्रदीप ने इस साल यूपीएससी की परीक्षा देश में पहला स्थान हासिल कर हरियाणा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. प्रदीप अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं.
प्रदीप ने 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है. उसके बाद कस्टम में बतौर इंस्पेक्टर ज्वाइन करने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. प्रदीप ने चौथी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया है. इससे पहले प्रदीप दो बार मेंस की परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाए थे. साल 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी में 260 रैंक हासिल की और आईआरएस ज्वाइन किया और पढ़ाई को जारी रखते हुए 2019 यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप ने पहला स्थान हासिल किया है. बेटे की इस सफलता पर पिता को गर्व है.
परिवार में खुशी का माहौल
प्रदीप मलिक के पिता किसान हैं और अपने बेटे की इस सफलता से वो काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ा जाए, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें मौका देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- UPSC टॉपर प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रदीप खुद एक किसान परिवार से हैं. एक अधिकारी के तौर पर वो किसान और गरीब तबके के लिए काम करना चाहते हैं. प्रदीप का कहना है कि अधिकारी के तौर पर काफी चुनौतियां आएंगी, लेकिन वो मेहनत से सबसे निपटेंगे.