चंडीगढ़: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (upsc civil services 2021 result) जारी हो गया है. परिणामों में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है. पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा किया है. इस बार भी यूपीएससी की परीक्षा में चंडीगढ़ का नाम चमका है. चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा गामिनी सिंगला ने देशभर में तीसरा स्थान (chandigarh gamini singla upsc topper) हासिल किया है.
तीसरे स्थान पर रहने वाली गामिनी चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 2017-21 बैच की बीटेक की छात्रा रही हैं. बीटेक करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और 2021 में सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया. गामिनी के पिता आलोक सिंगला हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में गामिनी सिंगला के टीचर रहे प्रोफेसर संजीव ने कहा कि गामिनी शुरू से ही काफी मेधावी छात्रा थी.
उन्होंने कहा कि वो यहां भी परीक्षाओं में उसके हमेशा अच्छे नंबर आते थे. वो अपनी सफलता के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी. गामिनी की इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है. बता दें कि परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. अंकिता अग्रवाल दूसरे, गामिनी सिंगला तीसरे और ऐश्वर्या वर्मा चौथे स्थान पर रही हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
इनमें 244 जनरल कैटेगरी के हैं. 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी कैटेगरी के हैं. इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की मेरिट जारी की गई है. तीसरे स्थान पर रहने वाली गामिनी चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 2017-21 बैच की बीटेक की छात्रा रही हैं.