चंडीगढ़: प्रदेश में ऑनलाइन मोटर व्हीकल टैक्स जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रेवाड़ी के बावर क्षेत्र से सामने आया है. इस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को भी आदेश दिए हैं.
बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मोटर व्हीकल टैक्स ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित जिलों के आला अधिकारी को भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार नजर रखने को कहा है.
ऑनलाइन टैक्स के नाम पर धोखाधड़ी
परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के साथ लगती हरियाणा सीमा पर कुछ लोगों ने मोटर व्हीकल टैक्स ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर प्राइवेट दुकाने खोल रखी है. ये लोग वाहन मालिकों से पैसे लेकर उनकी पर्ची रसीद बनाते हैं और सरकार के खजाने में पैसा जमा नहीं करवाते हैं.
परिवहन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
उन्होंने बताया कि अगर रास्ते में कोई जांच होती है तो ऐसे वाहन चालक पकड़ में आ जाते हैं. वरना इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल होता है. इससे एक ओर जहां सरकार को चपत लगती है तो वहीं वाहन मालिकों के साथ भी ठगी होती है. मूलचंद शर्मा है बताया कि जिला रेवाड़ी के बावल में इस तरह का एक मामला सामने आया है.
एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए बताया कि 18 अगस्त को एक दुकान में उसने राजस्थान के लिए 8,500 रुपये का टैक्स कटवाया था. आरोपी ने उससे पैसे लेकर रसीद दे दी. बस जयपुर पहुंची तो चेकिंग के दौरान उस रसीद का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और वो फर्जी निकली. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी इस तरह की प्राइवेट दुकानें चल रही है उसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को दिखाया ठेंगा
इसके अलावा टैक्स चोरी या वाहन मालिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रोड टैक्स के नाम पर वाहन चालकों और सरकारी खजाने को लग रही चपत पर संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने तमाम जिलों के आरटीए को आदेश जारी कर टैक्स काटने वाली प्राइवेट दुकानों की चेकिंग के आदेश जारी किए हैं.