ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ट्रैफिक मार्शल ने सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन - चंडीगढ़ ट्रैफिक मार्शल ने सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एक तरफ जहां लोग घरों में कैद है तो वहीं दूसरी ओर समाज के कुछ वर्ग ऐसे भी है जो लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में लगे हुए हैं. चंडीगढ़ में आज इन्ही कोरोना वारियर्स का फूलों से आभार वयक्त कर उन्हें राशन बांटा गया.

Traffic marshal distributed ration to sanitation workers in Chandigarh
चंडीगढ़ में ट्रैफिक मार्शल ने सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:25 PM IST

चंडीगढ़ः पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों को इतनी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से भी ये लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इसलिए चंडीगढ़ के कुछ ट्रैफिक मार्शल ने मिलकर इन लोगों की सहायता करने का फैसला किया है. शुक्रवार को सेक्टर 21 में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को ट्रैफिक मार्शल की ओर से राशन वितरित किया गया.

सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन

ट्रैफिक मार्शल राकेश शर्मा ने बताया कि हम लोग सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित करना शुरू कर रहे हैं, क्योंकि हमारे लिए ये सफाई कर्मचारी भी एक योद्धा है. उन्होंने कहा कि ये सबसे बुरे हालातों में काम कर रहे हैं. सुरक्षा के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है लेकिन फिर भी ये लोग पूरी मेहनत के साथ हम सब की सेवा कर रहे हैं.

चंडीगढ़ में ट्रैफिक मार्शल ने सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन

चंडीगढ़ पुलिस की पहल

इसलिए हमने ये पहल की है कि इन लोगों को लगातार राशन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज भी राशन वितरित किया जा रहा है. जब ये राशन खत्म हो जाएगा तो इन्हें फिर से राशन मुहैया करवा दिया जाएगा, लेकिन इन्हें खाने से संबंधित कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः पंजाब से भूखे सिक्किम जा रहे थे ट्रक चालक, करनाल में सेवादारों ने खिलाया खाना

'नहीं मिले कोई सेफ्टी गियर्स'

वहीं इन सफाई कर्मचारियों ने भी ट्रैफिक मार्शल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के आम लोग आगे आकर उनकी सहायता कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी कोई सहायता नहीं कर रहा. वो लोग पूरा दिन कूड़े कचरे को उठाने का काम करते हैं. इसके बावजूद उन्हें सेफ्टी गियर्स नहीं दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से ना तो उन्हें दस्ताने दिए जा रहे हैं और ना ही मास्क दिए जा रहे हैं.

चंडीगढ़ः पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन सफाई कर्मचारियों को इतनी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आर्थिक हालात ठीक ना होने की वजह से भी ये लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. इसलिए चंडीगढ़ के कुछ ट्रैफिक मार्शल ने मिलकर इन लोगों की सहायता करने का फैसला किया है. शुक्रवार को सेक्टर 21 में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को ट्रैफिक मार्शल की ओर से राशन वितरित किया गया.

सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन

ट्रैफिक मार्शल राकेश शर्मा ने बताया कि हम लोग सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित करना शुरू कर रहे हैं, क्योंकि हमारे लिए ये सफाई कर्मचारी भी एक योद्धा है. उन्होंने कहा कि ये सबसे बुरे हालातों में काम कर रहे हैं. सुरक्षा के नाम पर इनके पास कुछ नहीं है लेकिन फिर भी ये लोग पूरी मेहनत के साथ हम सब की सेवा कर रहे हैं.

चंडीगढ़ में ट्रैफिक मार्शल ने सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन

चंडीगढ़ पुलिस की पहल

इसलिए हमने ये पहल की है कि इन लोगों को लगातार राशन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज भी राशन वितरित किया जा रहा है. जब ये राशन खत्म हो जाएगा तो इन्हें फिर से राशन मुहैया करवा दिया जाएगा, लेकिन इन्हें खाने से संबंधित कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउनः पंजाब से भूखे सिक्किम जा रहे थे ट्रक चालक, करनाल में सेवादारों ने खिलाया खाना

'नहीं मिले कोई सेफ्टी गियर्स'

वहीं इन सफाई कर्मचारियों ने भी ट्रैफिक मार्शल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के आम लोग आगे आकर उनकी सहायता कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी कोई सहायता नहीं कर रहा. वो लोग पूरा दिन कूड़े कचरे को उठाने का काम करते हैं. इसके बावजूद उन्हें सेफ्टी गियर्स नहीं दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से ना तो उन्हें दस्ताने दिए जा रहे हैं और ना ही मास्क दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.