1. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आज पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेगी.
पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) में लगातार वृद्धि और महंगाई के विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर रही है. पार्टी कल गुरुवार से पूरे प्रदेश में महंगाईमुक्त आंदोलन की शुरुआत करेगी. 9 दिन में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर आंदोलन खड़ा करेगी.
2. छह राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे.
राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होंगे. इसमें असम में दो सीट पर हिमाचल में एक सीट पर चुनाव होगा. जबकि केरल में 3 सीटों पर, त्रिपुरा में एक वहीं पंजाब में पांच सीटों पर चुनाव होगा.
3. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया
देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया.
4. रूसी विदेश मंत्री भारत आएंगे, दौरे में सस्ते तेल पर करार हो सकता है.
यूक्रेन में चल रही भीषण जंग के बीच रूसी विदेश मंत्री त्री सर्गेई लावरोव भारत के दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है उनके दौरे में सस्ते तेल पर करार हो सकता है.
5. IPL में लखनऊ और चेन्नई के बीच शाम 7.30 बजे से मुकाबला होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें इस सीजन में अपना एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं.
6. आज पैन-आधार लिंक कराने की अंतिम तारीख, ना कराने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 29 मार्च की अधिसूचना में कहा कि पैन को बायोमीट्रिक आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2022 है। इसकी सूचना देरी से देने पर 500 रुपये का विलंब शुल्क लगेगा। यह जुर्माना अगले तीन महीने यानी 30 जून, 2022 तक के लिए होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP