चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना (argentina) की टीम से 2-1 से हारकर गोल्ड मेडल की रेस बाहर हो गई. अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन की (hockey bronze medal match) टीम से भिड़ेगी. सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश दिखे. मैच के बाद कई खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे.
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल से फोन (pm modi phone call rani rampal) पर बात की. पीएम मोदी ने टीम की हार के बाद एक ट्वीट भी किया. प्रधानमंत्री ने कप्तान रानी रामपाल से बात करते हुए कहा कि भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह गर्व करने के योग्य है, हार और जीत जीवन का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Olympics Live: भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 हारी, गोल्ड की उम्मीद टूटी
पीएम ने कहा कि इसको लेकर दुखी होने की जरूरत नहीं है. हमें आपके प्रदर्शन पर गर्व है. आपकी पूरी टीम क्षमता से भरी हुई है जिन्होंने काफी मेहनत की है. अब उन्हें आगे देखना चाहिए. हार-जीत तो जिंदगी का हिस्सा होता है, हमें दिल छोटा नहीं करना है.
बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हार गई है. मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से शुरुआत की और शुरुआती मिनटों में भारत की गुरजीत सिंह ने गोल दाग दिया. गोल के बाद अर्जेंटीना ने काफी अटैकिंग खेल दिखाया, लेकिन भारतीय टीम शानदार डिफेंस करती रही है और अर्जेंटीना को कोई मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां
तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाते हुए पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और गोल दाग दिया. टीम इंडिया की कोशिश लगातार जारी रही, लेकिन आखिर में अर्जेंटीना ने 2-1 से मैच जीत गई. अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन की टीम से भिड़ेगी.