चंडीगढ़: हरियाणा के झज्जर जिले से ताल्लुक रखने वाले सुमित नागल ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में धमाल मचा दिया है. सुमित नागल साल 1996 के बाद से दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. नागल ने पुरुष एकल के पहले दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से मात दी.
नागल और इस्तोमिन के बीच पहला सेट काफी कड़ा मुकाबला था और दोनों में से कोई भी एक इंच भी नहीं दे रहा था. हालांकि, नागल महत्वपूर्ण मौकों पर ब्रेक बनाने में सफल रहे और नतीजतन, उन्होंने पहला सेट 6-4 से जीत लिया. 23 वर्षीय सुमित दूसरे सेट में अपनी गति के साथ आगे बढ़े, और उन्होंने इस्तोमिन को एक इंच भी नहीं दिए, अपने खेल को एक पायदान ऊपर कर दिया. निर्णायक सेट में नागल ने तीसरा सेट 6-4 से जीता और इसके परिणामस्वरूप वह अगले दौर में पहुंच गया.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: सुमित नागल ने अपने पहले मैच में इस्तोमिन को हराया
बता दें कि सुमित नागल दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना मेंटोर मानते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुमित नागल ने बताया था कि वो भूपति उनके मेंटर हैं और हमेशा रहेंगे. सुमित के मुताबिक वो जब 10 साल के थे, तब वे उनकी एकेडमी में पहली बार गए थे. उन्होंने मेरे खेल को निखारा है. उन्होंने ही मुझे स्पॉन्सर भी किया था. सुमित बचपन से फेडरर की स्टाइल कॉपी किया करते थे, फेडरर के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नागल को शुभकामनाएं दी थीं.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर
सुमित के मेडल आज भी पैतृक घर में सजाकर रखे गए हैं. सुमित की उपलब्धियों से जुड़े कप हो या ट्रॉफी उसे आज भी उसके पैतृक घर में सजा कर रखा गया है. सुमित से जुड़ी हुई अखबारों की कटिंग और अन्य सभी दस्तावेज भी संभाल कर रखे हुए है. सुमित का परिवार, उनका गांव, पूरा हरियाणा और देश उनसे 'गोल्ड' की आस लगाए बैठा है.