चंडीगढ़: इस बार रानी रामपाल (Rani Rampal) टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) की कप्तानी कर रही हैं. देश को उनकी टीम से काफी उम्मीदे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में हॉकी टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में देश को ओलंपिक में भारतीय महिला टीम से काफी निराशा हाथ लगी है. वहीं अब भारतीय महिला टीम के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में टिक पाना भी काफी मुश्किल हो चुका है.
बता दें कि आज यानी बुधवार को एक और हार का सामना करना पड़ा है. यह भारत की लगातार तीसरी हार है. ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) ने ओइ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को 4-1 से हरा दिया. उसे पहले मैच में नेदरलैंड्स ने 5-1 से हराया था. उसके बाद जर्मनी से टीम को 2-0 से हार मिली थी. इसी के साथ उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल होती दिख रही हैं.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 6: भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों मिली करारी हार
आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम में हरियाणा से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हैं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से संबंध रखने वाली रानी रामपाल भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान (Rani Rampal Indian Hockey Team Captain) हैं . उनके अलावा हिसार से दो और सिरसा से एक बेटी उदिता, शर्मिला और सविता हैं. ऐसे में खास कर हरियाणा को महिला हॉकी टीम से काफी उम्मीदें हैं.
हालांकि कप्तान रानी रामपाल ने मैच से पहले कहा कि हमने पिछले पांच सालों में इस टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान सभी खिलाड़ी अच्छे दिख रहे हैं, और हम इस प्रतियोगिता में अपने अवसरों के बारे में बहुत आश्वस्त हैं. रानी के इस आत्मविश्वास के बाद भी निराशाजनक परिणाम काफी हतोत्साहित करने वाले हैं, लेकिन अभी भी मौका हाथ से गया नहीं है. अब भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलंपिक में अपने आखिरी दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे, तभी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच सकते हैं.
ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 6: पीवी सिंधु को मिली आसान जीत, हॉन्ग कॉन्ग की खिलाड़ी को 2-0 से पटका