ETV Bharat / state

बाजरा, मूंग और मक्का फसल के लिए हरियाणा सरकार ने बनाए अतिरिक्त खरीद केंद्र

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल बेचने में किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इस बार बाजरा, मूंग और मक्का फसल के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र होंगे. प्रदेशभर में बाजरा के लिए 121, मूंग के लिए 21 और मक्का के लिए 19 खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

there will be additional procurement centers for millet moong and maize crops in haryana
बाजरा, मूंग और मक्का फसल के लिए हरियाणा सरकार ने बनाए अतिरिक्त खरीद केंद्र
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:56 AM IST

चड़ीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि किसानों की खरीफ सीजन की फसल खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे खरीद सीजन में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिना परेशानी के किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार ने उनके नजदीक ही बढ़ोतरी करते हुए बाजरा, मूंग और मक्के के परचेज सेंटर स्थापित किए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंग, बाजरा और मक्के की फसलों की खरीद के लिए इस बार पहले से ज्यादा खरीद केंद्र प्रदेशभर में होंगे. सरकार की ओर से ज्यादातर राजस्थान से लगते हरियाणा के क्षेत्र में मूंग और बाजारा के खरीद केंद्र अतिरिक्त बनाए गए है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मूंग और बाजरा की खरीद प्रदेशभर में 1 अक्टूबर से शुरू होगी और इन फसलों की खरीद के लिए सरकार ने बाजरे के लिए 121, मूंग के लिए 21 और मक्का के लिए 19 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं.

जिला परचेज सेंटर संख्या (बाजरा फसल)
भिवानी14
महेंद्रगढ़12
चरखी दादरी 10
जींद9
सोनीपत9
हिसार8
झज्जर7
रोहतक 7
गुरुग्राम 6
सिरसा6
नूंह5
पलवल 5
पानीपत4
फरीदाबाद3
रेवाड़ी 3
यमुनानगर 3

ये भी पढ़िए: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के फैसले पर एक्सपर्ट भी नहीं एकमत!

इसके आगे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसानों की मूंग की फसल बेहतर तरीके से खरीदी जाए, इसके लिए भिवानी जिले में 6, हिसार सिरसा में 5-5, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में 2-2 और दादरी जिले में 1 खरीद केंद्र होगा.

वहीं उन्होंने किसानों के मक्का फसल बेचने के लिए बनाए गए परचेज सेंटर के बारे में बताया कि अंबाला और कुरुक्षेत्र जिले में 4-4, पंचकूला में 3, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर और सिरसा में 1-1 खरीद केंद्र की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है.

चड़ीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि किसानों की खरीफ सीजन की फसल खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस पूरे खरीद सीजन में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बिना परेशानी के किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार ने उनके नजदीक ही बढ़ोतरी करते हुए बाजरा, मूंग और मक्के के परचेज सेंटर स्थापित किए हैं.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मूंग, बाजरा और मक्के की फसलों की खरीद के लिए इस बार पहले से ज्यादा खरीद केंद्र प्रदेशभर में होंगे. सरकार की ओर से ज्यादातर राजस्थान से लगते हरियाणा के क्षेत्र में मूंग और बाजारा के खरीद केंद्र अतिरिक्त बनाए गए है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मूंग और बाजरा की खरीद प्रदेशभर में 1 अक्टूबर से शुरू होगी और इन फसलों की खरीद के लिए सरकार ने बाजरे के लिए 121, मूंग के लिए 21 और मक्का के लिए 19 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं.

जिला परचेज सेंटर संख्या (बाजरा फसल)
भिवानी14
महेंद्रगढ़12
चरखी दादरी 10
जींद9
सोनीपत9
हिसार8
झज्जर7
रोहतक 7
गुरुग्राम 6
सिरसा6
नूंह5
पलवल 5
पानीपत4
फरीदाबाद3
रेवाड़ी 3
यमुनानगर 3

ये भी पढ़िए: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के फैसले पर एक्सपर्ट भी नहीं एकमत!

इसके आगे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसानों की मूंग की फसल बेहतर तरीके से खरीदी जाए, इसके लिए भिवानी जिले में 6, हिसार सिरसा में 5-5, फतेहाबाद और महेंद्रगढ़ में 2-2 और दादरी जिले में 1 खरीद केंद्र होगा.

वहीं उन्होंने किसानों के मक्का फसल बेचने के लिए बनाए गए परचेज सेंटर के बारे में बताया कि अंबाला और कुरुक्षेत्र जिले में 4-4, पंचकूला में 3, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर और सिरसा में 1-1 खरीद केंद्र की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.