चंडीगढ़/नई दिल्लीः गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पत्र जारी किया है. जिसके मुताबिक सुमित्रा चौहान को हरियाणा कांग्रेस की महिला अध्यक्ष के पद पर बने रहने को कहा गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
नजदीक है विधानसभा चुनाव
हरियाणा कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी की चर्चाएं जोरों पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 अगस्त को एक परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस रैली में हुड्डा नई पार्टी बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं. विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में कोई भी नया कदम उठाने से पहले कांग्रेस सोच समझकर चल रही है. इसलिए ही सुमित्रा चौहान को उनके पद पर बनाए रखने के लिए एक पत्र जारी किया है.
आलाकमान ने इस्तीफा किया नामंजूर
गौरतलब है राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सुमित्रा चौहान ने भी प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आलाकमान ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुमित्रा चौहान को कहा गया है कि वही महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं चुनाव की तैयारियों के लिए उनको जल्द ही महिला जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाने को भी कहा गया है.