चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने हरियाणा राज्य महिला आयोग की तरफ से मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान की शुरूआत की. ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने पिछले 3 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया.
महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को आयोग की अध्यक्षा प्रतिभा सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017-18 में आयोग को 1611 शिकायतें प्राप्त हुई थी .जिनमें से 1428 शिकायतों का निपटारा किया गया है. इसी प्रकार साल 2018-19 में 2384 शिकायतों में से 1810 शिकायतों का निपटारा किया गया. तो वहीं साल 2019-20 में 2157 शिकायतों में से 1531 शिकायतों का निपटारा किया गया है. साल 2020 में अभी तक प्राप्त हुई 451 शिकायतों में से 50 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है. इसके अलावा महिलाओं के हितों को सुरक्षित रखने के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर चलाए जा रहे हैं.
कोरोना महामारी के दौर में महिला आयोग ने निभाई अहम भूमिका
वहीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हमें कोविड-19 के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करना चाहिए. ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते विपरीत हालातों में भी हरियाणा राज्य महिला आयोग ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.
महिलाओं की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए सचेत है. सरकार महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. समाज में महिलाओं की समानता और सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चलते रहते हैं, ताकि भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना किया जा सके.
ये भी पढ़ें: गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के लिए दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को दिया टारगेट