चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 510 बसों को डालने के लिए लाई गई किलोमीटर स्कीम में कई शिकायतें कर्मचारियों और विपक्षी पार्टियों की आई थी. ऑब्जेक्शन आने के तुरंत बाद सरकार ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे. अब परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विजिलेंस रिपोर्ट की जानकारी दी है.
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विजिलेंस की जांच पूरी हो चुकी है और जांच रिपोर्ट हाई कोर्ट के समक्ष रखी गई है. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि विजिलेंस जांच में कुछ अधिकारियों और ट्रांसपोटर्स के नाम सामने आए हैं जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही परिवहन मंत्री ने ये भी कहा कि इस मामले में अभी हाई कोर्ट के व्यू विचाराधीन है. अब देखने वाली बात होगी कि हाई कोर्ट इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देती है. अगली सुनवाई बुधवार को होनी है.