ETV Bharat / state

सोनीपत शराब घोटाले में बन सकती है एसआईटी, DIG लेवल के अधिकारी होंगे शामिल - सोनपीत शराब घोटोला बनेगी एसआईटी

सोनीपत जिले में जब्त गई अवैध शराब घोटाले में अब जल्द एसआईटी गठित की जा सकती है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

sit can be made in liquor scam in sonipat
sit can be made in liquor scam in sonipat
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:53 PM IST

Updated : May 6, 2020, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिले में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले के मामले में पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आने पर प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दे चुके हैं.

बता दे इस घोटाले में आबकारी विभाग की ओर से जब्त की गई अवैध शराब को लॉकडाल के दौरान पुलिस की मिलीभगत से गोदाम से निकालने का आरोप है. हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान गायब हुई हजारों पेटी शराब के मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थी.

इस शराब घोटाले पर एक्शन लेते हुए मंगलवार को गृह मंत्री ने मामले में शामिल दो एसएचओ (समालखा और गोहाना) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जांच में नाम सामने आने पर पुलिस ने इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को गृह मंत्री ने आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सोनीपत में मिली अवैध शराब के मामले में गृह मंत्रालय एसआईटी गठित कर सकता है. एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद इसमें सम्मिलित कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिले में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले के मामले में पुलिस अधिकारियों का नाम सामने आने पर प्रदेश के ग्रह मंत्री अनिल विज इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दे चुके हैं.

बता दे इस घोटाले में आबकारी विभाग की ओर से जब्त की गई अवैध शराब को लॉकडाल के दौरान पुलिस की मिलीभगत से गोदाम से निकालने का आरोप है. हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा स्थित गोदाम में लॉकडाउन के दौरान गायब हुई हजारों पेटी शराब के मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थी.

इस शराब घोटाले पर एक्शन लेते हुए मंगलवार को गृह मंत्री ने मामले में शामिल दो एसएचओ (समालखा और गोहाना) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. जांच में नाम सामने आने पर पुलिस ने इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया था. जिसके बाद पुलिस को गृह मंत्री ने आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सोनीपत में मिली अवैध शराब के मामले में गृह मंत्रालय एसआईटी गठित कर सकता है. एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है. जिसके बाद इसमें सम्मिलित कई और पुलिस अधिकारी और एक्साइज डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.