चंडीगढ़/दिल्ली: करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर चल रहा काम लोगों के लिए गले की फांस बन गया है. दो साल से नेशनल हाईवे पर काम बंद पड़ा है. जिस वजह से आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग जाता है. साथ ही टूटी सड़क का भी लोगों को टैक्स देना पड़ता है. नेशनल हाईवे 44 का मुद्दा एक बार फिर सांसद संजय भाटिया ने सदन में उठाया.
लोकसभा में संजय भाटिया ने उठाया NH-44 का मुद्दा
लोकसभा में संजय भाटिया ने सीधा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया कि आखिर कबतक NH-44 का काम पूरा हो जाए? सदन में संजय भाटिया ने कहा कि राजमार्ग पिछले दो साल से बंद पड़ा काम, सड़के खोद कर छोड़ दी गई है. जिस वजह से आए दिव ट्रैफिक जाम हो जाता है. साथ ही लोगों को टूटी रोड का भी टोल देना पड़ता है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया जवाब
बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल किया कि आखिर NH-44 का काम कब तक पूरा किया जाएगा? सदन में संजय भाटिया के सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दिया.
ये भी पढ़िए: बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में उठाया NH-1 पर वसूले जा रहे टोल टैक्स का मुद्दा
नितिन गडकरी ने बताया कि NH-44 का काम 92 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है. राजमार्ग का कुछ काम बजट से कराया जा रहा है. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नेशनल हाईवे 44 का काम पूरा किया जाएगा.
पहले भी संजय भाटिया उठा चुके हैं मुद्दा
बता दें कि इससे पहले भी मंगलवार को संजय भाटिया ने सदन में NH-44 का मुद्दा उठाया था. तब लोकसभा में संजय भाटिया ने एनएच-44 पर स्थित टोल टैक्स वसूलने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि पानीपत में दुनिया का ऐसा पुल है, जिसे बिना उपयोग किए लोगों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है.