चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (haryana governor Bandaru Dattatreya) ने शनिवार को न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा (सेवानिवृत्त) (haripal verma) को हरियाणा के नए लोकायुक्त के रूप में राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन व हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह सहित पंजाब व हरियाणा के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकायुक्त न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा (सेवानिवृत्त) के परिवार के सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के राज्यपाल ने किसान आंदोलन पर कहा, 'मैं प्रोटोकॉल से बंधा हूं, ज्यादा नहीं बोल सकता'
बता दें कि, करीब दो महीने के अंतराल के बाद हरियाणा को शनिवार को नया लोकायुक्त मिल गया. इस पद अब से पहले कमान संभाल रहे जस्टिस एनके अग्रवाल का पांच वर्ष का कार्यकाल बीती 18 जुलाई को पूरा हो गया था. जस्टिस हरिपाल वर्मा पांचवें लोकायुक्त हरियाणा होंगे. नए लोकायुक्त वर्मा साढ़े छह वर्षों तक हाई कोर्ट के जज रहे हैं.