ETV Bharat / state

रंजीत मर्डर केस: राम रहीम समेत 5 दोषी करार, 12 अक्टूबर को होगा सजा का ऐलान - राम रहीम दोषी करारा रंजीत हत्या मामला

रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.

ranjeet-murder-case-five-people-convicted
रंजीत मर्डर केस: राम रहीम समेत 5 दोषी करार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 1:36 PM IST

पंचकूला: राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं.

आपको बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे और बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा किए थे. कोर्ट ने CBI से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की. सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक मामला सुरक्षित रखा था. लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक के लिए इस केस के फैसले पर रोक लगा दी थी. ये रोक अब तक जारी है.

सीबीआई वकील ने दी कार्यवाही की जानकारी, देखिए वीडियो

ये है मामला

आपको बता दें कि रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है. जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि हाजिरी माफी पर है. वही पांचवे आरोपी का नाम कृष्णा है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

ये पढ़ें- पंचकूला हिंसा के चार साल : राम रहीम के चेलों ने मचा था ताडंव, आज भी नहीं भरे जख्म

पंचकूला: राम रहीम पर चल रहे रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं.

आपको बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पिछली सुनवाई के दौरान आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल कोर्ट में मौजूद थे और बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी दस्तावेज CBI कोर्ट में जमा किए थे. कोर्ट ने CBI से इस पर बहस करने के लिए पूछा, लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की. सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक मामला सुरक्षित रखा था. लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक के लिए इस केस के फैसले पर रोक लगा दी थी. ये रोक अब तक जारी है.

सीबीआई वकील ने दी कार्यवाही की जानकारी, देखिए वीडियो

ये है मामला

आपको बता दें कि रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है. जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि हाजिरी माफी पर है. वही पांचवे आरोपी का नाम कृष्णा है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.

ये पढ़ें- पंचकूला हिंसा के चार साल : राम रहीम के चेलों ने मचा था ताडंव, आज भी नहीं भरे जख्म

Last Updated : Oct 8, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.