रोहतक/चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सियासी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा रखा है. हरियाणा में अगर राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी की बात करें तो फिलहाल राज्य के ही सियासी दिग्गजों ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. लेकिन अब दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों के भी कार्यक्रम तय हो गए हैं.
कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम प्रदेश में तय हो चुके है. वहीं बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रदेश में रैलियां करने वाले हैं.
रोहतक में मोदी से पहले राहुल
प्रदेश की रोहतक लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी की खास नजर हैं. रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद हैं, जिन्हें बीजेपी 2014 के मोदी लहर में भी नहीं हरा पाई थी. ऐसे में इस बार बीजेपी रोहतक सीट हर हाल में कांग्रेस से छीनना चाहती है, इसी सिलसिले में 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में रैली करने के लिए आने वाले हैं. लेकिन पीएम मोदी की रैली से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 मई को रोहतक में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी 4 मई को गुरुग्राम में और 6 मई को महेंद्रगढ़ में रैली करेंगे.
ये भी पढ़ेः- हिसार में है कांटे की टक्कर! दिग्गज नेताओं की अगली पीढ़ी के बीच है मुकाबला
प्रियंका गांधी के तीन रोड शो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदेश में तीन रोड शो करने वाली हैं. प्रियंका गांधी फरीदाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना, अंबाला में कुमारी सैलजा और सिरसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए रोड शो करेंगी.
ये भी पढ़ेः- BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, हरियाणा में 26 उम्मीदवार छिपा रहे हैं आपराधिक मामले
पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मई को फतेहाबाद और 10 मई को रोहतक में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पांच रैलियां करेंगे. जिनमें 5 मई को सोनीपत, पानीपत शहर और यमुनानगर में रैली होगी, वहीं 10 मई को अमित शाह हिसार के बरवाला और दादरी में रैलियों को संबोधित करेंगे.