चंडीगढ़ः पूरी दुनिया ने 8 मार्च का दिन अलग-अलग अंदाज में महिलाओं को सम्मान देकर मनाया, लेकिन चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस की सदस्यों के लिये ये दिन कुछ खास नहीं रहा.
चंडीगड़ में महिला कांग्रेस के सदस्यों ने कांग्रेस भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की सदस्यों ने भवन के बाहर गेट पर ताला लगाकर ढोलकी और चम्मच के साथ प्रदेश कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की.
ये है पूरा मामला
दरअसल, चंडीगढ़ की पूर्व मेयर पूनम शर्मा ने महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन उनके मुताबिक एक दिन पहले परमिशन लेने के बावजूद भी सुबह भवन को बंद कर दिया गया और उन्हें एंट्री नहीं मिली.
पूर्व मेयर पूनम शर्मा ने कहा कि वह अपनी महिला सदस्यों के साथ महिला दिवस मनाने के लिए पहुंची और इसकी सूचना प्रदेशअध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा को भी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी भवन के बाहर ताले लगे हुए थे. उन्होंने ने कहा कि वे भी कांग्रेस सदस्य हैं और उनके साथ ये सरासर गलत किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस बात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर सूचित करेंगी.