ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: नतीजों से पहले दिग्गजों ने ठोका जीत का दावा - नेताओं का जीत का दावा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 24 अक्तूबर को नतीजे आएंगे. नतीजों से पहले प्रदेश में सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं.

Political Party have claimed victory in haryana assembly elections 2019
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की जनता अपना फैसला कर चुकी है. फैसले से पहले सभी राजनीतिक दल पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मतदान के बाद दावा किया कि वो सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं.

कांग्रेस की लहर चल रही है- हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दावा किया. और कहा कि इस वक्त कांग्रेस की लहर चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. पांच साल में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आई है.

हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है, देखें वीडियो

'बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती'
वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला भी इनेलो की जीत को आश्वस्त दिखे और कहा कि इनेलो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती.

जेजेपी 55 प्लस सीटें जीतेगी- दिग्विजय चौटाला
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने 55 प्लस सीट जीतने का दावा कर दिया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. जनता के सामने बीजेपी के खिलाफ सबसे मजबूत विकल्प जेजेपी है. यही वजह है कि इस बार जेजेपी की सरकार आने वाली है.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका और महम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

फिलहाल तो जनता अपना जनमत दे चुकी है. इंतजार अब 24 अक्तूबर का है. गुरुवार का सूरज निकलने के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि किसका दावा हकीकत में बदलने वाला है.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की जनता अपना फैसला कर चुकी है. फैसले से पहले सभी राजनीतिक दल पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मतदान के बाद दावा किया कि वो सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं.

कांग्रेस की लहर चल रही है- हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दावा किया. और कहा कि इस वक्त कांग्रेस की लहर चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा के मुताबिक जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. पांच साल में बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आई है.

हरियाणा में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है, देखें वीडियो

'बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती'
वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला भी इनेलो की जीत को आश्वस्त दिखे और कहा कि इनेलो पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. अभय चौटाला ने कहा कि बिना इनेलो के प्रदेश में सरकार नहीं बन सकती.

जेजेपी 55 प्लस सीटें जीतेगी- दिग्विजय चौटाला
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने 55 प्लस सीट जीतने का दावा कर दिया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. जनता के सामने बीजेपी के खिलाफ सबसे मजबूत विकल्प जेजेपी है. यही वजह है कि इस बार जेजेपी की सरकार आने वाली है.

ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका और महम में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

फिलहाल तो जनता अपना जनमत दे चुकी है. इंतजार अब 24 अक्तूबर का है. गुरुवार का सूरज निकलने के साथ ये भी साफ हो जाएगा कि किसका दावा हकीकत में बदलने वाला है.

Intro:हरियाणा विधान सभा चुनाव:2019
प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी, मतदान कल : उपायुक्त
-- मतदान के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान
-- वोटर कार्ड के अतिरिक्त 11 अन्य पहचान पत्रों से डाल सकते हैं वोट
रेवाड़ी, 20 अक्टूबर।Body:उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा विधान सभा के लिए जिला में सोमवार 21 अक्टूबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए प्रशानिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला की तीनों विधान सभा क्षेत्र नामत: रेवाड़ी, कोसली और बावल के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पंहुच चुकी हैं। चुनावी प्रक्रिया की निगरानी के लिए नियुक्त टीमों को मिशन मोड में कार्य करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।
डीसी व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
         उपायुक्त यशेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों, काउंटिंग सैंटर, स्ट्रांग रूम का मुआयना करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसडीएम एवं आरओ रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम एवं आरओ कोसली कुशल कटारिया तथा एसडीएम एवं आरओ बावल रविन्द्र कुमार, डीएसपी हंसराज उपस्थित थे। डीसी व एसपी ने अधिकारियों के साथ जिलाभर में कई स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ढालियावास में बने ऑल वूमेन बूथ का जायजा लेते हुए बूथ पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों से बूथ की जानकारी ली।

-- लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने मतदाता
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने जिला के मतदाताओं से अपने विवेक के आधार पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने का बेहतर अवसर है।
उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए वोटर आईडी कार्ड के अतिरिक्त 11 दूसरे पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र पीठासीन अधिकारी को दिखाकर भी अपना वोट डालने का अधिकार दिया है। लेकिन मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं होगा, वह मतदान करने के लिए पात्र नहीं होगा।


-- ये 11 पहचान पत्र भी होंगे मान्य
         जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता वोटर कार्ड के अलावा अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार या पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र तथा आधार कार्ड में से कोई एक पहचान दिखाकर अपना वोट डाल सकता है।
सोमवार प्रात: 7 बजे शुरू होगा मतदान, एक घंटे पहले होगा मॉक पोल
         जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि सोमवार 21 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगी। मतदान के एक घंटे पूर्व यानि के प्रात: 6 बजे मॉक पोल होगा, जोकि संबंधित प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंट की उपस्थिति में होगा। मॉकपोल के बाद ऐजेंटों के हस्ताक्षर उपरांत ही मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
         उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान तथा मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियो को बीयू, सीयू, वीवीपैट मशीनों के साथ-साथ चुनाव सम्बंधी सामान की किट भी दी गई तथा उन्हें अॅलाट किये गये बूथो पर भेजा गया, जिन गाडियों में पोलिंग पार्टियो को भेजा गया है सभी गाडियो में जीपीएस लगाये गये हैं।
         चुनाव सामग्री वितरण से पूर्व मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कर्मचारियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया का अंतिम प्रशिक्षण देते हुए चुनाव ड्यूटी को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए निर्देशित किया।
कोसली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियो को जैन वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय , रेवाड़ी व बावल विधान सभा क्षेत्र की पोङ्क्षलंग पार्टियों को महिला महाविद्यालय सेक्टर 18 से पोलिंग किट वितरित किए गए। मतदान प्रक्रिया पूरी होने उपरांत पोलिंग पार्टियां इन्ही स्थानों पर बने स्ट्रंाग रूम में एवीएम जमा करवाएंगी।
निगरानी टीमों को मिशन मोड में रहने के निर्देश
         उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने के लिए जिला में 64 सैक्टर सुपरवाईजर व 52 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जिनमें रेवाडी क्षेत्र के लिए 20 सैक्टर सुपरवाईजर व 17 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं । बावल क्षेत्र में 22 सैक्टर सुपरवाईजर व 18 जोनल मजिस्ट्रेट तथा कोसली क्षेत्र में 22 सैक्टर सुपरवाईजर व 17 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी व आदर्श आचार संहिता को लागू करने वाली टीमों को मिशन मोड में कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
जिला में मतदान के लिए बनाए 781 पोलिंग बूथ
         जिला में कुल 781 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में 250, बावल में 257 व कोसली में 274 बूथ हंै। रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 83 व 96 में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण दो सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जिला में 6 लाख 75 हजार 977 मतदाता करेंगे वोट
जिला में कुल 6 लाख 75 हजार 977 मतदाता है जिनमें 3 लाख 54 हजार 247 पुरूष मतदाता व 3 लाख 21 हजार 730 महिला मतदाता है। रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता है जिसमें एक लाख 22 हजार 805 पुरूष व एक लाख 11 हजार 88 महिला मतदाता है। बावल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 7 हजार 913 मतदाता है जिसमें एक लाख 9 हजार 141 पुरूष व 98 हजार 772 महिला मतदाता है। कोसली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 34 हजार 171 मतदाता है जिसमें एक लाख 22 हजार 301 पुरूष व एक लाख 11 हजार 870 महिला मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।

100 वर्ष से अधिक आयु के 176 मतदाता:-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 18-19 वर्ष की आयु के 16 हजार 400 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के एक लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के एक लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के एक लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के एक लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 वर्ष की आयु के 16 हजार 311 मतदाता है। उन्होंने बताया कि इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 व रेवाडी में 30 मतदाता शामिल हंै।

दिव्यांग मतदाता:-
जिला में 3885 दिव्यांग मतदाताओं है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 1228, कोसली विस क्षेत्र में 1821 व रेवाड़ी विस क्षेत्र में 836 दिव्यांग मतदाता हैं।

10523 सर्विस वोटर सर्विस वोटर
         उपायुक्त ने बताया कि जिला में 10523 सर्विस वोटर है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 3371, कोसली में 5551 तथा रेवाडी में 1601 शामिल है।



पहली बार करेंगे मतदान:-
जिला में 16 हजार 400 ऐसे मतदाता है जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेगें। जिनमें रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में 5973, बावल में 4822 तथा कोसली विस क्षेत्र में 5605 मतदाता शामिल हैं।
--जिले में 63 वलनरेबल बूथ
उपायुक्त एवं जिला निर्र्वांचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए जिले में 63 वलनरेबल बूथ बनाये गए हैं, इन बूथों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई नियमावली के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बावल विधानसभा में 13, कोसली विस में 26 तथा रेवाडी में 24 वलनरेबल बूथ बनाए गए हैं।

- ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथों का महिला कर्मचारी करेंगी संचालन
जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथ 20 और छह मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथों का संचालन केवल महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा साथ ही महिला मतदाताओं को इन बूथों पर मतदान करते समय सुखद अहसास होगा। उन्होंनें बताया कि इसके अलावा जिला में मॉडल छह बूथ भी स्थापित किए गए हैं।

--मतदान के लिए आज वैतनिक अवकाश
         उपायुक्त एवं जिला निर्र्वांचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेशों केअुनसार मतदान के दिन सभी सरकारी, अद्र्घसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन में अवकाश रहेगा।
         जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारियों को मताधिकार का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाने के लिए राज्य के अधिकार-क्षेत्र में कार्यरत सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में 21 अक्तूबर, 2019 को वैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त रिप्रजटेंशन ऑफ दा पिपुल्स एक्ट 1951 संशोधित 8/1996 की धारा 135-बी के तहत व नेगोशिएबल इंस्ट्रयूमैंट एक्ट 1881 की धारा 125 के तहत जारी आदेशों की अनुपालना में जिला रेवाडी की राजस्व सीमा में कार्यरत सभी दुकानों, नीजि प्रतिष्ठïानों व संस्थानों में वैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

फोटो कैप्शन:- मतदान को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह व एसपी नाजनीन भसीन अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए।

फोटो कैप्शन:- ढालियावास में बने ऑल वूमेन मेनैज्ड बूथ पर मौजूद महिला अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह।

फोटो कैप्शन:- मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होती हुई पोलिंग पार्टियां। Conclusion:रिप्रजटेंशन ऑफ दा पिपुल्स एक्ट 1951 संशोधित 8/1996 की धारा 135-बी के तहत व नेगोशिएबल इंस्ट्रयूमैंट एक्ट 1881 की धारा 125 के तहत जारी आदेशों की अनुपालना में जिला रेवाडी की राजस्व सीमा में कार्यरत सभी दुकानों, नीजि प्रतिष्ठïानों व संस्थानों में वैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.