चंडीगढ़ः सावन के महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. वहीं कांवड़ियों के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन की तैयारियों को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि कांवड़ियों के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं.
उन्होंने बताया कि सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हर 15 किलोमीटर पर एक पुलिस की पीसीआर और एक एंबुलेंस वैन का प्रबंध किया है. इससे किसी भी कांवड़ यात्री के साथ किसी भी तरह की अनहोनी ना हो सके. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के लिए सरकार ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.