ETV Bharat / state

हरियाणा के पटवारियों ने दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात, अनिश्तिकालीन हड़ताल की स्थगित - पटवारी कानूनगो एसोसिएशन

हरियाणा सरकार पिछले 4 सालों में हुई रजिस्ट्रियों की जांच में संदिग्ध (registry scam in Haryana) पाए जाने वाले पटवारियों को नोटिस भेज रही है. मंगलवार को पटवारियों ने इस मामले को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

Patwaris protest in Haryana
Patwaris protest in Haryana
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:23 PM IST

चंडीगढ़: पटवारी कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जय वीर चहल के नेतृत्व में मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात (Patwari meeting with Dushyant Chautala) की. जिसमें 7ए के तहत राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बातचीत की. इस बैठक के बाद जयवीर सिंह चौहान ने कहा कि उनकी उपमुख्यमंत्री के साथ मुलाकात सकारात्मक रही.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उनकी सभी बातों को सकारात्मक तौर पर लिया और उन्हें सुना भी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी ओर से 7ए के तहत की गई कार्रवाई के विरोध में धरने प्रदर्शन किए जा रहे थे. जिसके बाद उन्हें उप मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से निमंत्रण आया और ये बैठक हुई. जयवीर सिंह ने कहा कि हमने उपमुख्मंत्री के सामने अपनी बात रखी, और उन्होंने कहा कि जो 7ए के तहत हमारे खिलाफ कार्रवाई हुई है. उसमें हम अपने आप को निर्दोष साबित करेंगे.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो लोग निर्दोष हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई को पूरा किया जाए, ताकि किसी की प्रमोशन और अन्य भत्तों पर इसका असर ना पड़े. वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक उनके पे-ग्रेड की बात थी तो इसको लेकर भी उप मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में पटवारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए बदनाम करने के आरोप

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री के सामने उनकी बात रखेंगे और इसी वित्तीय वर्ष में उसका समाधान करने का भी प्रयास रहेगा. इसके साथ ही जहां तक उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात है तो उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकारिणी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के फैसले को अब टाल दिया है. क्योंकि उनकी उपमुख्यमंत्री के साथ बड़े सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है और अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पटवारी कानूनगो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जय वीर चहल के नेतृत्व में मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात (Patwari meeting with Dushyant Chautala) की. जिसमें 7ए के तहत राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बातचीत की. इस बैठक के बाद जयवीर सिंह चौहान ने कहा कि उनकी उपमुख्यमंत्री के साथ मुलाकात सकारात्मक रही.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उनकी सभी बातों को सकारात्मक तौर पर लिया और उन्हें सुना भी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी ओर से 7ए के तहत की गई कार्रवाई के विरोध में धरने प्रदर्शन किए जा रहे थे. जिसके बाद उन्हें उप मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से निमंत्रण आया और ये बैठक हुई. जयवीर सिंह ने कहा कि हमने उपमुख्मंत्री के सामने अपनी बात रखी, और उन्होंने कहा कि जो 7ए के तहत हमारे खिलाफ कार्रवाई हुई है. उसमें हम अपने आप को निर्दोष साबित करेंगे.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो लोग निर्दोष हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई को पूरा किया जाए, ताकि किसी की प्रमोशन और अन्य भत्तों पर इसका असर ना पड़े. वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक उनके पे-ग्रेड की बात थी तो इसको लेकर भी उप मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में पटवारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए बदनाम करने के आरोप

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री के सामने उनकी बात रखेंगे और इसी वित्तीय वर्ष में उसका समाधान करने का भी प्रयास रहेगा. इसके साथ ही जहां तक उनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात है तो उन्होंने कहा कि उनकी कार्यकारिणी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के फैसले को अब टाल दिया है. क्योंकि उनकी उपमुख्यमंत्री के साथ बड़े सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है और अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नहीं जाएंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.