ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की 190 बसों के लिए सरकार निकालेगी खुला टेंडर- कृष्णलाल पंवार - ओपन टेंडर

परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग की 190 बसें ऐसी हैं. जिनके लिए ओपन टेंडर निकाला जा रहा है. जो इन 190 बसों को कम से कम दामों में चलाने का दावा करेगा, उसे ये टेंडर मिल जाएगा. ये ऑफर किसी भी ट्रांसपोर्टर को मिल सकता है.

परिवहन विभाग की 190 बसों के लिए सरकार निकालेगी खुला टेंडर- कृष्णलाल पंवार
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 2:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों के लिए खुले टेंडर का ऐलान किया गया है. परिवहन विभाग की 190 बसों के खुले टेंडर के हिसाब से चलाने का ऑफर किया गया है.

190 बसों के लिए ओपन टेंडर

190 बसों के लिए ओपन टेंडर
परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग की 190 बसें ऐसी हैं जिनके लिए ओपन टेंडर निकाला जा रहा है. जो इन 190 बसों को कम से कम दामों में चलाने का दावा करेगा उसे ये टेंडर मिल जाएगा. ये ऑफर किसी भी ट्रांसपोटर को मिल सकता है.

ओपन जेल पर गंभीर सरकार
ओपन जेलों पर बोलते हुए कृष्णलाल पंवार ने बताया कि फरीदाबाद और करनाल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है. दोनों जगहों पर बिल्डिंग भी चुनी जा चुकी है और सरकार की ओर से पैसा भी दिया जा चुका है.

बसों में लगेंगे GPS सिस्टम
परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को GPS सिस्टम से लैस किया जा रहा है. फरीदाबाद और रेवाड़ी में कई बसों में GPS सिस्टम लगाया भी जा चुका है. परिवहन मंत्री ने बताया कि GPS सिस्टम से यात्री बसों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों के लिए खुले टेंडर का ऐलान किया गया है. परिवहन विभाग की 190 बसों के खुले टेंडर के हिसाब से चलाने का ऑफर किया गया है.

190 बसों के लिए ओपन टेंडर

190 बसों के लिए ओपन टेंडर
परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग की 190 बसें ऐसी हैं जिनके लिए ओपन टेंडर निकाला जा रहा है. जो इन 190 बसों को कम से कम दामों में चलाने का दावा करेगा उसे ये टेंडर मिल जाएगा. ये ऑफर किसी भी ट्रांसपोटर को मिल सकता है.

ओपन जेल पर गंभीर सरकार
ओपन जेलों पर बोलते हुए कृष्णलाल पंवार ने बताया कि फरीदाबाद और करनाल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है. दोनों जगहों पर बिल्डिंग भी चुनी जा चुकी है और सरकार की ओर से पैसा भी दिया जा चुका है.

बसों में लगेंगे GPS सिस्टम
परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को GPS सिस्टम से लैस किया जा रहा है. फरीदाबाद और रेवाड़ी में कई बसों में GPS सिस्टम लगाया भी जा चुका है. परिवहन मंत्री ने बताया कि GPS सिस्टम से यात्री बसों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

Intro:चंडीगढ, हरियाणा के परिवहन विभाग ने ट्रांसपोर्टरो को 190 बसों के खुले टेंडर के हिसाब से बसे चलाने का आफर दिया है ।वहीं प्रदेश में ओपन जेल खुली जेल के पायलट प्रोजेक्ट 2 जिलों में शुरू करने के लिए तैयारी भी कर ली गई है इसकी शुरुआत जल्द ही हो जाएगी , साथ ही हाईवे की कुछ जिलों की जगह में पेट्रोल पंप खोले जाएंगे जहां पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रोजगार दिया जाएगा यह जानकारी प्रदेश के परिवहन और जेल मंत्री कृष्ण पवार ने दी ।


Body:फरीदाबाद करनाल में खुली जेल के प्रोजेक्ट ।

खुली जेलों में फरीदाबाद और करनाल को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुन लिया गया है दोनों स्थानों पर बिल्डिंग भी उपलब्ध है इसके लिए पैसा भी रिलीज कर दिया गया है ओपन जेल को लेकर हरियाणा में बहुत पहले से काम चल रहा है पंजाब में भी अब इस पर चर्चा होने लगी है इसके अलावा जो जेल जिले शहर के बीच में हैं उनकी जमीन भी हाईवे से लगती है उनमें सबसे पहले कुरुक्षेत्र करनाल जैसे स्थानों पर पेट्रोल पंप खोले जाने की योजना है जेलों में जिन कैदियों का व्यवहार बढ़िया रहा है उनको काम पर रखने का विकल्प होगा ओपन एयर में बनने वाली जेल में कैदी अपने परिवारों के साथ रे सकेंगे जो दिन भर काम करेंगे और रात में परिवार के साथ ही रहेंगे ।

190 का आफर स्वीकार हैं, आगे आएं ट्रांसपोर्टर ।

निजी परमिट के मामले में विजिलेंस जांच और हड़ताल पर पवार बोले कि 510 निजी परमिट में टेंडर खुल भी गया था गलत टेंडर बताए गए और हड़ताल भी रोडवेज यूनियनों द्वारा की गई इसके बाद में 190 बसों के टेंडर कॉल किया गया जिसमें रेट पहले 510 के मुकाबले कम आ गए । जिस के बाद में मामला सीएम के पास गया और विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए । 190 बसों के लिए किए टेंडर में रेट ओपन हुए तो वह कम आए हैं अगर 510 वाले ट्रांसपोर्ट 190 वाले रेट में अपनी बसे चलाने को तैयार हैं तो उन को इस रेट में इसका ऑफर दिया जा सकता है ।



बसों में लगेंगे जीपीएस सिस्टम ।

रोडवेज की बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए जा रहे हैं और इस से फायदा मिलेगा , कंट्रोल रूम मानिटरिंग रहेगी चालकों पर दबाव भी रहेगा । परिवहन मंत्री ने बताया कि रेवाड़ी और फरीदाबाद जिलों में सिस्टम लगा भी दिया गया है ।

दिल्ली सरकार की तर्ज पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा अभी नही ।

दिल्ली में मेट्रो और बसों में महिलाओं को मुफ्त में यात्रा को लेकर पवार ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की कोई योजना अथवा प्रस्ताव नहीं है पवार ने बताया कि राज्य में के अंदर 41 श्रेणियों में बस यात्रा करने का प्रावधान पहले से ही है इसमें स्वतंत्रता सेनानी खिलाड़ी व अन्य श्रेणियां हैं ।


माना प्रदेश में हैं वॉल्वो की खस्ता हालत ।

वोल्वो बसों की हालत खस्ता होने की बात स्वीकार करते हुए मंत्री ने कहा कि 20 बस बदलने के लिए प्रस्ताव आया था 30 के लिए संस्तुति भेज दी गई है 15 बसों की अप्रूवल आई है नई बसों में शौचालय आदि का भी प्रबंध होगा । 36 बसे पहले से ही सड़कों पर है 30 नई लेने जा रहे हैं । अच्छी बसें ही चलेगी जो किलोमीटर पूरी कर चुकी हैं नियम के हिसाब से कंडम कर देंगे पवार ने अपने विभाग में 71 सीएम की घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि33 पूरी हो गई है 17 में काम चल रहा है लंबित को जल्द ही पूरा करने का प्रयास चल रहा है जबकि काफी घोषणा इस तरह की हैं जो फिजिकल नहीं है ।

25 साल पुराने प्लांट बंद किए जाने हैं ।

पवार ने प्लांट बंद किए जाने और बाहर से बिजली खरीदने पर कहा कि एनजीटी के दिशा निर्देशों के हिसाब से 25 साल पुराने प्लांट बंद किए जाने हैं इनकी क्षमता घट चुकी है इन पर लागत भी ज्यादा आ रही है पूर्व सरकारों ने 24 मेगा वाट के लिए एमओयू किए थे जिसके हिसाब से काम चल रहा है एनजीटी के निर्देशों के अनुसार सोलर को भी बढ़ावा दे रहे हैं पानीपत में चार यूनिट पुरानी है जिन को हटाने के लिए टेंडर हो चुके हैं पुराने प्लांट प्रोडक्शन घट जाती है क्षमता घट जाती है पानीपत में 2 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने की तैयारी भी है ।




Conclusion:79 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की ।


पवार ने कहा कि इस बार 1987 वाली बात जनता दोहरा ना दे क्योंकि इस समय विपक्ष कहीं भी दिखाई नहीं देता लोगों ने विपक्ष को नकार दिया है 79 सीटों पर भाजपा लोकसभा चुनाव में आगे रही है 70 80 सीटों पर जीत के दावे अति अति आत्मविश्वास की बात नहीं लोगों की भावना और धरातल की बात कर रहे हैं मोदी जी को सुरक्षा देश को आगे ले जाने के लिए लोगों ने बनाया हरियाणा प्रदेश की सरकार ने भी ईमानदारी से काम किया और विधानसभाओं में समान विकास के काम कर आए हैं बगैर पैसे बिना सिफारिश के रोजगार दिए ।




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.