चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से पेश किए गए बजट पर जहां विपक्षी जमकर सरकार को घेर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मनोहर कैबिनेट के मंत्री बजट की जमकर सराहना कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने राज्यमंत्री ओपी यादव से बातचीत की और बजट पर उनकी राय जानी.
इस बार का बजट है जनकल्याणकारी-ओपी यादव
हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओपी यादव ने बजट को जनकल्याणकारी बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बिजली पर विशेष तौर पर बजट में ध्यान रखा गया. ओपी यादव ने कहा कि उनके विभागों का भी खास ख्याल बजट में रखा गया.
'सभी के उत्थान का रखा गया ध्यान'
ओपी यादव ने कहा कि गरीबों और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए बजट में खास प्रावधान किए गए हैं. साथ ही प्रदेश विकास के पथ पर आगे कैसे बढ़े इसका भी उल्लेख किया गया है. वहीं प्रदेश पर बढ़ रहे कर्जे पर भी ओपी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर प्रदेश के पास कर्ज लेने का दायरा होता है. हरियाणा के ऊपर कर्ज अभी दायरे के अंदर है और हरियाणा को जल्द ही कर्ज मुक्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, बताया दिशाहीन और निराशाजनक
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों की तरफ से हरियाणा सरकार को बजट में लगातार बढ़ते कर्ज को लेकर घेरा जा रहा है, जबकि प्रदेश पर बढ़ते लगातार कर्जे पर हरियाणा के मंत्री पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कर्जे को दायरे में बताया जा रहा है, लेकिन हरियाणा की खट्टर सरकार के करीब साढ़े 5 साल के कार्यकाल में कर्ज 70 हजार 931 करोड़ से बढ़कर 1 लाख 98 हजार 700 करोड़ पहुंच गया है, जो करीब ढाई गुना ज्यादा हो गया है.