ETV Bharat / state

हरियाणा में कूड़ा डालने को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार - नूंह गांव सुडाका हत्या

हरियाणा के नूंह जिले में कूड़े को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (older man murder nuh) कर दी गई. हत्या का आरोप चार भाइयों पर लगा है.

murder in nuh
murder in nuh
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 6:31 PM IST

नूंह: जिले के इंडरी खंड के गांव सुडाका में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (older man murder nuh) करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव सूड़ाका में मंगलवार सुबह चार भाइयों ने कूड़े को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग अहमद्दीन की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे अशफाक अहमद की शिकायत पर पड़ोसी समीम उर्फ शम्मा, उमर, शहजाद व पुत्र सद्दीक निवासी गांव सुडाका खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे अशफाक ने बताया कि उनके घर के पास उक्त आरोपी कूड़ा डाल रहे थे. उनके पिता ने उनसे कूड़े को दूर डालने को कहा, इसी बात को लेकर चारों भाइयों ने उनके पिता को पहले गाली देनी शुरू दी. काफी समय तक बहस चलती रही, उसके बाद आरोपियों ने उनके पिता पर लाठी, डंडा व सरिया से जोरदार हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जन्माष्टमी पर पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

इस झगड़े में उनके छोटे भाई जावेद की पत्नी फरजाना ने भी पिता को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी वसीम ने उनके ऊपर भी लाठी से हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आरोपी मौके से भाग गए. भागते वक्त आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. मामले को लेकर डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि आरोपी चारों भाइयों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

नूंह: जिले के इंडरी खंड के गांव सुडाका में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (older man murder nuh) करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव सूड़ाका में मंगलवार सुबह चार भाइयों ने कूड़े को लेकर हुए विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग अहमद्दीन की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे अशफाक अहमद की शिकायत पर पड़ोसी समीम उर्फ शम्मा, उमर, शहजाद व पुत्र सद्दीक निवासी गांव सुडाका खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में मृतक के बेटे अशफाक ने बताया कि उनके घर के पास उक्त आरोपी कूड़ा डाल रहे थे. उनके पिता ने उनसे कूड़े को दूर डालने को कहा, इसी बात को लेकर चारों भाइयों ने उनके पिता को पहले गाली देनी शुरू दी. काफी समय तक बहस चलती रही, उसके बाद आरोपियों ने उनके पिता पर लाठी, डंडा व सरिया से जोरदार हमला कर दिया. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जन्माष्टमी पर पहले दही हांडी चढ़ाने को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

इस झगड़े में उनके छोटे भाई जावेद की पत्नी फरजाना ने भी पिता को छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी वसीम ने उनके ऊपर भी लाठी से हमला कर दिया. इस दौरान मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आरोपी मौके से भाग गए. भागते वक्त आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. मामले को लेकर डीएसपी नूंह सुधीर तनेजा ने बताया कि आरोपी चारों भाइयों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.