चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाने वालों पर सख्त कार्रवाई होने के साथ सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध (no vaccine no entry haryana) लगेगा. हरियाणा में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होंगी उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन, मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे.
ये जानकारी बुधवार को हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter Session) के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दी. ओमीक्रोन वेरिएंट पर चर्चा के दौरान अनिल विज ने कहा कि राज्य में अब तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य सरकार ओमीक्रान वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और साथ ही कोविड मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. राज्य में 19 दिसंबर तक 3 करोड़ 11 लाख 86 हजार 292 वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस
विज ने कहा कि एक जनवरी 2022 को हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी. कोरोना पर चर्चा के दौरान अनिल विज ने आगे कहा कि कोरोना से मौत पर मुआवजा राशि दी जा रही है. 50,000 राशि कोविड-19 वालों के लिए रखी है.
विधानसभा में कांग्रेस ने ओमीक्रोन पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कई देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. एहतियातन कई देशों के हालात पर नजर रख रहे हैं. हरियाणा के 6 लोग विदेश से आए थे. एयरपोर्ट पर ही उन्हें डिटेक्ट किया गया था. यह हरियाणा में दाखिल नहीं हुए दिल्ली में आइसोलेट हैं.
ये भी पढ़ें- 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला हरियाणा का पहला जिला बना गुरुग्राम, सभी लोगों को लगी दोनों डोज
विज ने कहा कि हरियाणा में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया है. हरियाणा में 93% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. वहीं 59 फीसदी लोगों को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन से इस आंदोलन में एकजुटता जरूरी है
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP