चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में सोई के चेतन चौधरी के सिर पर जीत का ताज सजा है. सोई के चेतन चौधरी ने एबीवीपी, एनएसयूआई और पिछले चुनाव की विजेता एसएफएस को हराकर जीत हासिल की है.
चेतन चौधरी को कुल 2792 वोट हासिल हुए, जबकि दूसरे नंबर पर एबीवीपी के पारस रतन को 2313 वोट हासिल हुए. मतगणना की शुरुआत में आगे चल रही एसएफएस की उम्मीदवार प्रिया मतगणना खत्म होते होते काफी पिछड़ गई और वो तीसरे नंबर पर रहीं. प्रिया को कुल 2271 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के निखिल को 2253 वोटों के साथ संतोष करना पड़ा.
चेतन चौधरी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि ये जीत उनकी नहीं बल्कि पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं की है, क्योंकि यहां के स्टूडेंट्स ने अपने मुद्दों के बारे में बात करने वाली पार्टी को जीत दिलाई है और वामपंथी कट्टर विचारधारा रखने वाली पार्टियों को हार का मुंह दिखाया है.
चेतन ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा ही स्टूडेंट्स के हितों को ध्यान में रखती है चाहे वो बात शिक्षा की हो प्लेसमेंट की हो हॉस्टलों की हो या यूनिवर्सिटी में अन्य सुविधाओं की हो. हम अपनी विचारधाराओं को तो अपने से ज्यादा छात्रों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं और इसी का नतीजा है कि आज पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है.
उन्होंने कहा कि जीत के बाद अब हम स्टूडेंट्स के लिए जमकर काम करेंगे और की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करेंगे. हम सबसे पहले स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट को लेकर काम करेंगे इसके बाद यूनिवर्सिटी में जो सबसे बड़ा मुद्दा है वो है सुरक्षा का, तो सुरक्षा हमारे लिए एक अहम मुद्दा रहेगा.