चंडीगढ़: चंडीगढ़ जिला अदालत में नए डिस्टिक एंड सेशन जज गुरबीर सिंह ने ज्वाइन कर लिया है. चंडीगढ़ आने से पहले गुरबीर सिंह लुधियाना के सेशन जज थे. बता दें कि चंडीगढ़ के सेशन जज परमजीत सिंह सितंबर 2020 को रिटायर हो गए थे उनके जाने के बाद यह पोस्ट खाली पड़ी थी जिस वजह से कोर्ट में मामले की सुनवाई भी रुकी हुई थी.
कोरोना के कारण हाईकोर्ट ने कोई नई जॉइनिंग और ट्रांसफर नहीं किए थे लेकिन पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के आठ एडीजे की ट्रांसफर कर दी. उनकी जगह नए एडीजे अप्वॉइंट किए गए. इनमें से चार एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज ने भी ज्वाइन कर लिया. इनमें डॉ. रजनीश, स्वाति, राजीव के बेरी और डॉक्टर पंकज शामिल है. इनके आने से कोर्ट में रुके पड़े केस रफ्तार पकड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- पानीपत जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
2435 केस पेंडिंग है सीजेएम कोर्ट में
चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट भी सबसे अहम कोर्ट मानी जाती है लेकिन यह पोस्ट 1 साल से ज्यादा समय से खाली पड़ी है. यहां सेक्टर 17, सेक्टर 3, विजिलेंस और इंडस्ट्री एरिया थाने में दर्ज हुए केसों की सुनवाई होती है. फिलहाल यहां के सभी मामले एसीजेएम कोर्ट में ट्रांसफर हुए हैं यहां अभी तक कुल 2435 केस पेंडिंग है.
560 केस पेंडिंग है सेशन कोर्ट
मेंसेशन जज की कोर्ट के ही 560 केस पेंडिंग है जिन पर अब काम शुरू होगा इनमें कई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े बड़े मामले भी शामिल है.
ये केस पेंडिंग है
चंडीगढ़ में 42 मर्डर केस
7 दहेज हत्या
142 रेप केस
391 नशा तस्करी
78 रिश्वत के मामले
ये भी पढ़ें- EWS से फार्मासिस्ट की भर्ती के मामले में हरियाणा सरकार को HC का नोटिस
कुल पेंडेंसी
चंडीगढ़ जिला अदालत में 59295 केस पेंडिंग है, जिनमें से 38078 क्रिमिनल केस पेंडिंग है, बल्कि 21217 सिविल केस, और 1128 केसों का निपटारा पिछले 1 महीने में हुआ है.
मोहाली जिला अदालत में तीन 37296 कुल केस पेंडिंग है जिनमें से 17601 क्रिमिनल केस पेंडिंग है, जबकि 19695 सिविल केस पेंडिंग है वही 1225 केसों का निपटारा पिछले 1 महीने में हुआ है.
पंचकूला जिला अदालत में 23875 कुल केस पेंडिंग है, जिनमें से 15201 क्रिमिनल केस पेंडिंग है और 8674 सिविल केस वही 1089 केसों का निपटारा पिछले 1 महीने में हुआ.
ये भी पढ़ें- अदालतों को सुनिश्चित करना होगा कि घर में बच्चों को सही परवरिश मिले: हाईकोर्ट