नई दिल्ली/चंडीगढ़: शनिवार को किसानों ने जंतर-मंतर के पास डाक भवन के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. किसानों ने सड़कों पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने सड़कों पर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने करीब 50 किसानों को गिरफ्तार किया. बता दें कि अभी किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. वो दिल्ली आकर प्रदर्शन करने की मांग कर रहे हैं.