चंडीगढ़/रुड़की: आईआईटी रुड़की और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान हरियाणा के बीच एक एमओयू साइन किया गया है. जिसके अंतर्गत रुड़की आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र राष्ट्रीय डिजाइन के तकनीकी पहलुओं को हरियाणा जाकर बारीकी से समझ सकेंगे. दोनों संस्थानों के बीच हुए इस एमओयू से सभी छात्रों में खुशी का माहौल है.
आईआईटी के निदेशक प्रो. एके चतुर्वेदी का कहना है कि हमने डिजाइन को कम समझा है, क्योंकि हमारा ध्यान साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में ज्यादा है. इसलिए बिना डिजाइन के हम एक समय के बाद आगे नहीं बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र एनआईडीएच हरियाणा में कुछ बेहतर करना चाहता है तो वह वहां जाकर इसे और सही से समझ सकता है. वहीं ऐसे ही एनआईडीएच हरियाणा के छात्र आईआईटी रुड़की में आकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम की मार, हरिद्वार में कल रात से नहीं रुकी बारिश
बता दें आईआईटी रुड़की ने हाल में ही डिजाइन इनोवेशन सेंटर विकसित किया है. जिससे छात्रों को इसका भी काफी फायदा मिलेगा. दोनों संस्थानों के बीच तीन साल के लिए यह एमओयू किया गया है.