चंड़ीगढ़: हरियाणा विधानसभा द्वारा वर्तमान चयनित सभी सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखा गया है. ये कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे.
पहले सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सदन को संबोधित करेंगे.
गवर्मेंट एण्ड प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस
इसके अलावा, संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक भूमिका भाषण दिया जाएगा. लोकसभा सचिवालय के निदेशक विनय कुमार मोहन दूसरे सत्र के दौरान ‘लेजिस्लेटिव बिजनेस, गवर्मेंट एण्ड प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस’ विषय पर भाषण देंगे.
ये भी पढ़ें:- फरवरी के अंत में हो सकता है हरियाणा विधानसभा बजट सत्र, जानें विशेष सत्र में क्या-क्या हुआ
22 जनवरी, 2020 को दूसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान, लोकसभा सचिवालय के निदेशक जया कुमार टी. और पुलिन बी. भूटिया संसदीय प्रश्न, शून्यकाल, संसद या विधान सभा में राष्ट्रपति या राज्यपाल के अभिभाषण और समिति प्रणाली पर चर्चा के महत्व विषय पर भाषण देंगे. इसी सत्र में लोकसभा सचिवालय के निदेशक विनय कुमार मोहन भी बजट प्रक्रिया पर भाषण देंगे.
अंतिम दिन लोकसभा स्पीकर रहेंगे मौजूद
2 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला सदन में पहुंचकर विधायकों को सदन में होने वाले कामकाज के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा भी लोकसभा के सचिवालय निदेशक भी अलग-अलग सेक्शन में विधायकों को ट्रेनिंग देंगे.