ETV Bharat / state

'मिल्खा दौड़ते थे तो उन्हें अपनी मां की चिल्लाने की आवाज सुनाई देती थी- भाग मिल्खा... भाग'

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 1:23 PM IST

ईटीवी भारत की टीम मिल्खा सिंह के जवानी के समय के दोस्त केदारनाथ शर्मा से बातचीत की. इस दौरान केदारनाथ शर्मा ने मिल्खा सिंह की जींदगी से जुड़ा ऐसा राज बताया, जिसे जानकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएं.

milkha-singh-untold-story
मिल्खा सिंह

चंडीगढ़: आज हमारे देश ने मिल्खा सिंह (Milkha singh) जैसे अनमोल रत्न को खो दिया है. पूरा देश इस कभी ना पूरी हो सकने वाली क्षति से शोक में है. वहीं मिल्खा सिंह के करीबियों पर क्या बीत रही है, इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं. मिल्खा सिंह के अंतिम दर्शन करने पहुंचे उनके दोस्त केदारनाथ शर्मा को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका मिल्खा आज इस दुनिया में नहीं है.

मिल्खा सिंह और केदारनाथ शर्मा की दोस्ती साल 1948 से थी. ईटीवी भारत से केदारनाथ शर्मा ने बताया कि जब मिल्खा सिंह का परिवार आजादी के बाद पहली बार भारत आए तो वो हिमाचल के सोलन में आए थे. उन्हें याद है उस वक्त मिल्खा सिंह पतले-दुबले से थे. वहां उनकी दोस्ती हुई और आजतक बनी रही.

मिल्खा सिंह के दोस्त ने बताया उनके जीवन का अनकहा राज, देखिए वीडियो

'जब मिल्खा दौड़ते तो उन्हें मां की आवाज सुनाई देती'

केदारनाथ शर्मा ने बताया कि वो उनसे हर बात साझा करते थे. उन्होंने मिल्खा सिंह से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे जानकर आपके भी रौंगटे खड़े जाएं. केदारनाथ शर्मा ने बताया कि बंटवारे में अपने माता-पिता की हत्या होना और अपने करीबियों को खोना मिल्खा सिंह के लिए असहनीय था.

ये पढ़ें- हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

उन्हें याद है कि मिल्खा सिंह ने बताया था कि वह दौड़ते हैं, तो उन्हें कुछ भी नहीं दिखता. उन्हें ऐसी आवाजें आती हैं जैसे उनकी मां बंटवारे के वक्त चिल्ला रही थी कि भाग मिल्खा भाग. मिल्खा सिंह ने उन्हें कहा था कि मुझे दौड़ते वक्त आज भी वही आवाजें सुनाई देती हैं और मैं दौड़ने में पूरी जान लगा देता हूं.

ये पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

'जमीन से जुड़े व्यक्ति थे केदारनाथ'

केदारनाथ शर्मा कहते है कि मिल्खा सिंह हमेशा अपनी जड़ों को पकड़ कर रहना पसंद करते थे. वो देश के सबसे बड़े धावक रहे, उन्होंने बहुत से अंतरराष्ट्रीय इनाम जीते, इसके बादजूद वो सधारण जीवन जीते थे. उन्हें देखकर कभी ऐसा लगता ही नहीं था कि वे इतने बड़े व्यक्ति हैं.

शुक्रवार को हुआ मिल्खा सिंह का निधन

बता दें कि मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोरोना हुआ था. इसी हफ्ते बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड से जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. फिर दोबारा गुरुवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. मिल्खा सिंह की हालत ज्यादा बिगड़ गई अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने रात 11:30 पर आखिरी सांस ली.

ये पढ़ें- Milkha Singh Passed Away: नहीं रहे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, कुछ इस तरह उन्हें याद कर रहा है हरियाणा

चंडीगढ़: आज हमारे देश ने मिल्खा सिंह (Milkha singh) जैसे अनमोल रत्न को खो दिया है. पूरा देश इस कभी ना पूरी हो सकने वाली क्षति से शोक में है. वहीं मिल्खा सिंह के करीबियों पर क्या बीत रही है, इसका अंदाजा ही नहीं लगा सकते हैं. मिल्खा सिंह के अंतिम दर्शन करने पहुंचे उनके दोस्त केदारनाथ शर्मा को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका मिल्खा आज इस दुनिया में नहीं है.

मिल्खा सिंह और केदारनाथ शर्मा की दोस्ती साल 1948 से थी. ईटीवी भारत से केदारनाथ शर्मा ने बताया कि जब मिल्खा सिंह का परिवार आजादी के बाद पहली बार भारत आए तो वो हिमाचल के सोलन में आए थे. उन्हें याद है उस वक्त मिल्खा सिंह पतले-दुबले से थे. वहां उनकी दोस्ती हुई और आजतक बनी रही.

मिल्खा सिंह के दोस्त ने बताया उनके जीवन का अनकहा राज, देखिए वीडियो

'जब मिल्खा दौड़ते तो उन्हें मां की आवाज सुनाई देती'

केदारनाथ शर्मा ने बताया कि वो उनसे हर बात साझा करते थे. उन्होंने मिल्खा सिंह से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे जानकर आपके भी रौंगटे खड़े जाएं. केदारनाथ शर्मा ने बताया कि बंटवारे में अपने माता-पिता की हत्या होना और अपने करीबियों को खोना मिल्खा सिंह के लिए असहनीय था.

ये पढ़ें- हरियाणा के इस धावक ने साल 2015 में तोड़ा था मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

उन्हें याद है कि मिल्खा सिंह ने बताया था कि वह दौड़ते हैं, तो उन्हें कुछ भी नहीं दिखता. उन्हें ऐसी आवाजें आती हैं जैसे उनकी मां बंटवारे के वक्त चिल्ला रही थी कि भाग मिल्खा भाग. मिल्खा सिंह ने उन्हें कहा था कि मुझे दौड़ते वक्त आज भी वही आवाजें सुनाई देती हैं और मैं दौड़ने में पूरी जान लगा देता हूं.

ये पढ़ें- Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

'जमीन से जुड़े व्यक्ति थे केदारनाथ'

केदारनाथ शर्मा कहते है कि मिल्खा सिंह हमेशा अपनी जड़ों को पकड़ कर रहना पसंद करते थे. वो देश के सबसे बड़े धावक रहे, उन्होंने बहुत से अंतरराष्ट्रीय इनाम जीते, इसके बादजूद वो सधारण जीवन जीते थे. उन्हें देखकर कभी ऐसा लगता ही नहीं था कि वे इतने बड़े व्यक्ति हैं.

शुक्रवार को हुआ मिल्खा सिंह का निधन

बता दें कि मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोरोना हुआ था. इसी हफ्ते बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड से जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. फिर दोबारा गुरुवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. मिल्खा सिंह की हालत ज्यादा बिगड़ गई अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने रात 11:30 पर आखिरी सांस ली.

ये पढ़ें- Milkha Singh Passed Away: नहीं रहे फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह, कुछ इस तरह उन्हें याद कर रहा है हरियाणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.