दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद जितनी तेजी से बीजेपी का कुनबा बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से बीजेपी में टिकट की दावेदारी भी बढ़ रही है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी के 'वो' 90 चेहरे कौन होंगे? इसके लिए बीजेपी आज से मंथन करने जा रही है. टिकटों पर ये मंथन दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में किया जाएगा.
टिकट दावेदारी पर बीजेपी का मंथन
बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा में टिकट के दावेदारों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है. ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव, हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला शामिल होंगे. बैठक में टिकट पर मंथन किया जाएगा. जिसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां और रणनीति पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़िए:दिल्ली: आज हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बैठक लेंगे नड्डा, सीएम की जगह बराला और अनिल जैन होंगे शामिल
जेपी नड्डा ने भी बुलाई है बैठक
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बैठक के लिए बुलाया है. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शामिल होना है. सीएम मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा में व्यस्त हैं जिस वजह से उनकी जगह इस बैठक में सुभाष बराला और अनिज जैन शामिल होंगे.