चंडीगढ़: देश भर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में किया गया. इस मौके पर प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने तिरंगा झंडा फहराया.
इस अवसर पर मनोज परीदा ने परेड का निरीक्षण किया और जिसके बाद परेड का आयोजन किया गया. परेड में चंडीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, एनसीसी एनएसएस, ब्लाइंड स्कूल आदि की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
आदर्श शहर का उदाहरण है चंडीगढ़
समारोह में कई मनमोहक झांकियां भी निकाली गई. जिनमें सत्य और अहिंसा, फूड सेफ्टी, चंडीगढ़ मॉडल जेल, चंडीगढ़ ग्रीन सिटी आर्ट्स कॉलेज और आर्किटेक्चर कॉलेज, फायर ब्रिगेड आदि झांकियों को निकाला गया. इस मौके पर प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा कि चंडीगढ़ पूरे देश के लिए एक आदर्श शहर का उदाहरण है. चाहे कोई भी क्षेत्र हो चंडीगढ़ क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
चंडीगढ़ देश में अव्वल
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सबसे बेहतरीन शहरों में से एक है. क्योंकि चंडीगढ़ में सेक्टर 16 के सिविल अस्पताल, जीएमसीएच सेक्टर 32 और पीजीआई जैसे कई बेहतरीन अस्पताल हैं. चंडीगढ़ पीजीआई दिल्ली एम्स के बाद देश का दूसरा सबसे बेहतरीन अस्पताल है. अगर शिक्षा की बात की जाए तो चंडीगढ़ देश में अव्वल है. चंडीगढ़ की स्कूली शिक्षा देश में सबसे बेहतरीन है और इसमें चंडीगढ़ ने पहले स्थान भी हासिल किया है.
अगर शहर के विकास की बात करें तो चंडीगढ़ उसमें भी देश के सबसे अच्छे शहरों में खड़ा है. चंडीगढ़ के अंदर सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है. यहां की सड़कें साफ-सुथरी है और पूरा शहर हरियाली से भरा हुआ है. चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ की हरियाली को बहुत अच्छे तरीके से संभाला हुआ है. वहीं चंडीगढ़ में लोगों को साफ पानी मुहैया करवाने के लिए और योजनाएं चलाई जा रही है. चंडीगढ़ में तीन बार सप्लाई का पानी दिया जाता है 24 घंटे कर दिया जाएगा.
चंडीगढ़ में नागरिकों की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए हैं. चंडीगढ़ पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहतरीन काम कर रही है और चंडीगढ़ पुलिस का नाम भी देश की सबसे बेहतरीन पुलिस सेवाओं में आता है. चंडीगढ़ हर क्षेत्र में एक बेहतरीन शहर है और इसे स्मार्ट सिटी के तौर पर तैयार किया जा रहा है। यह शहर पूरे देश के लिए एक उदाहरण है.