ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश - सीएम मनोहर लाल जमीन डिजिटल रिकॉर्ड निर्माण निर्देश

सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश की जमीनों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जमीन के रजिस्ट्रेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है.

Manohar Lal meeting with officials for digital record of land
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:00 AM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश भर की 42212 वर्ग किलोमीटर जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे.

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कहा कि जमीन का रिकॉर्ड इस प्रकार से तैयार किया जाए. जिसमें जमीन के स्वामित्व के बारे में जानकारी के साथ ये भी स्पष्ट रूप से जानकारी हो कि उस जमीन पर किसका कब्जा है. यदि जमीन का कब्जा मालिक के पास ना हो. तो उक्त कब्जे को छुड़वाने के लिए कानूनी तरीके अपनाए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक इंच जमीन को भी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें: 8 मार्च से किसान सीएम के विधानसभा क्षेत्र से निकालेंगे 'किसान मजदूर न्याय यात्रा'

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके लागू होने पर प्रदेश की किसी भी तहसील में देश के किसी भी कोने में बैठकर रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भूमि के रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया को जल्द ही अमलीजामा पहनाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जमीन के रजिस्ट्रेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है.

ये भी पढ़ें: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण पर डिप्टी सीएम Exclusive: विशेष योग्यता वाले कामों के लिए छूट ले सकते हैं व्यापारी

बैठक में ये निर्णय लिया गया कि ऐसा पोर्टल तैयार किया जाए, जिस पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जमीन खरिदने और बेचने वाले अपने मुताबिक तहसील का चयन कर सकें , इसके लिए प्रक्रिया को आसान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर के पोस्टर पर उतारा गुस्सा, खंभों पर चढ़कर फाडे पोस्टर

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश भर की 42212 वर्ग किलोमीटर जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे.

बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कहा कि जमीन का रिकॉर्ड इस प्रकार से तैयार किया जाए. जिसमें जमीन के स्वामित्व के बारे में जानकारी के साथ ये भी स्पष्ट रूप से जानकारी हो कि उस जमीन पर किसका कब्जा है. यदि जमीन का कब्जा मालिक के पास ना हो. तो उक्त कब्जे को छुड़वाने के लिए कानूनी तरीके अपनाए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक इंच जमीन को भी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें: 8 मार्च से किसान सीएम के विधानसभा क्षेत्र से निकालेंगे 'किसान मजदूर न्याय यात्रा'

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके लागू होने पर प्रदेश की किसी भी तहसील में देश के किसी भी कोने में बैठकर रजिस्ट्री कराई जा सकेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में भूमि के रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया को जल्द ही अमलीजामा पहनाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जमीन के रजिस्ट्रेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है.

ये भी पढ़ें: निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण पर डिप्टी सीएम Exclusive: विशेष योग्यता वाले कामों के लिए छूट ले सकते हैं व्यापारी

बैठक में ये निर्णय लिया गया कि ऐसा पोर्टल तैयार किया जाए, जिस पर जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए जमीन खरिदने और बेचने वाले अपने मुताबिक तहसील का चयन कर सकें , इसके लिए प्रक्रिया को आसान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर के पोस्टर पर उतारा गुस्सा, खंभों पर चढ़कर फाडे पोस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.