चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को नए साल 2020 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि आने वाला साल आपके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए. नए साल की पूर्व संध्या पर एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि प्रदेश के लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, ताकि उनका जीवन अनंत सफलताओं से परिपूर्ण हो.
2020 'सुशासन संकल्प' का लक्ष्य- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साल 2020 को हरियाणा सरकार ने 'सुशासन संकल्प' साल के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' को चरितार्थ करना है. उन्होंने कहा कि हम साल भर पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे.
-
सुशासन का संकल्प लिए,
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मना रहे हैं सुशासन संकल्प वर्ष।
शासन में होगी सबकी भागीदारी,
2020 पड़ेगा भ्रष्टाचारियों पर भारी।
कम होगी दफ्तरों की लाइन
अधिकतर सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन।
घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलाने का है प्रयास
पूरी करेंगे हर नागरिक की हर आस।
जय हरियाणा !
">सुशासन का संकल्प लिए,
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 31, 2019
मना रहे हैं सुशासन संकल्प वर्ष।
शासन में होगी सबकी भागीदारी,
2020 पड़ेगा भ्रष्टाचारियों पर भारी।
कम होगी दफ्तरों की लाइन
अधिकतर सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन।
घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलाने का है प्रयास
पूरी करेंगे हर नागरिक की हर आस।
जय हरियाणा !सुशासन का संकल्प लिए,
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 31, 2019
मना रहे हैं सुशासन संकल्प वर्ष।
शासन में होगी सबकी भागीदारी,
2020 पड़ेगा भ्रष्टाचारियों पर भारी।
कम होगी दफ्तरों की लाइन
अधिकतर सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन।
घर बैठे योजनाओं का लाभ दिलाने का है प्रयास
पूरी करेंगे हर नागरिक की हर आस।
जय हरियाणा !
मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासित संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया है और हम काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल', 'परिवार पहचान पत्र' और 'मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना' आदि योजनाओं का लाभ अंत्योदय सरल केन्द्रों और अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से जुड़कर उठाएं और अपने जीवन में खुशहाली लाएं.
ये भी पढ़ेंः नए साल के जश्न में डूबा चंडीगढ़, सेक्टर 17 में 150 भांगड़ा कलाकारों ने बांधा समां
सीएम ने जताया जनता का आभार
मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता ने पहली बार साल 2014 में उन्हें सेवा करने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि इस बार उन पर फिर से विश्वास व्यक्त करते हुए पुन: सेवा का मौका दिया. इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी वे पहले की तरह जनता की आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्रदेश के लोगों को एक स्थिर सरकार देंगे.