चंडीगढ़: अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम मनोहर लाल के किसान आंदोलन में खालिस्तान कनेक्शन वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा कि पंजाब में पिता किसान है, जो देश के लिए अन्न उगाता है और बेटा फौजी है जो बॉर्डर पर शहीद होता है.
-
Father is a farmer - grows food for the Nation
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Son is a soldier - Becomes a martyr on the border.
That’s the story of every second family in Punjab. I am shocked @mlkhattar Ji called such people Khalistani and anti-nationalhttps://t.co/pPtef88tnB
">Father is a farmer - grows food for the Nation
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 28, 2020
Son is a soldier - Becomes a martyr on the border.
That’s the story of every second family in Punjab. I am shocked @mlkhattar Ji called such people Khalistani and anti-nationalhttps://t.co/pPtef88tnBFather is a farmer - grows food for the Nation
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 28, 2020
Son is a soldier - Becomes a martyr on the border.
That’s the story of every second family in Punjab. I am shocked @mlkhattar Ji called such people Khalistani and anti-nationalhttps://t.co/pPtef88tnB
उन्होंने आगे लिखा कि ये पंजाब के हर दूसरे परिवार की कहानी है. मैं हैरान हूं कि मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐसे लोगों को खालिस्तानी और एंटी नेशनल बताया है. उनके इस टवीट के बाद सीएम मनोहर लाल के बयान पर राजनीति और तेज हो गई है.
क्या बोला था सीएम मनोहर लाल ने?
कृषि कानून के विरोध में पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और हरियाणा से दिल्ली की और प्रवेश करने को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में खालिस्तानी कनेक्शन भी हो सकते हैं, क्योंकि इस तरह की नारेबाजी भी की जा रही है कि इंदिरा गांधी को हम मार सकते हैं तो मोदी को क्यों नहीं. इस बात के कुछ सबूत भी मिले हैं इसकी जांच की जा रही है.
सुखबीर बादल भी कर चुके सीएम के बयान की निंदा
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खालिस्तान वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को खालिस्तानों को रूप में बताया गलत है. सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उस किसान का अपमान नहीं करना चाहिए. जिसने भारत को आत्मनिर्भर बनाया है.
ये भी पढे़ं- 'हरियाणा के सीएम ने किया किसानों का अपमान, शिकायत सुनने की जगह ना करें खालिस्तान की दलाली'