ETV Bharat / state

लॉकडाउन: चंडीगढ़ में खुद के खाने की चिंता छोड़ पक्षियों को दाना डाल रहा शख्स

author img

By

Published : May 3, 2020, 10:16 AM IST

Updated : May 3, 2020, 11:13 AM IST

चंडीगढ़ का रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके खुद के पास खाने के लिए भोजन नहीं है और ना ही जेब में घर जाने के लिए पैसे हैं, बावजूद इसके वो बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी दे रहा है.

man feeding birds in chandigarh
चंडीगढ़ में खुद के खाने की चिंता छोड़ पक्षियों का दाना डाल रहा शख्स

चंडीगढ़: लॉकडाउन के चलते सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु भी परेशान हो रहे हैं. गरीबों और जरुरतमंदों को सरकार और सामाजिक संस्थाएं भोजन उपलब्ध कर रहे हैं, लेकिन पशुओं को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो खुद के लिए खाने का इंतजाम करने के साथ ही पक्षियों को भी खाना खिला रहे हैं.

चंडीगढ़ में खुद के खाने की चिंता छोड़ पक्षियों का दाना डाल रहा शख्स

चंडीगढ़ का रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके खुद के पास खाने के लिए भोजन नहीं है और ना ही जेब में घर जाने के लिए पैसे हैं, बावजूद इसके वो बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी दे रहा है. पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने वाले शख्स ने बताया कि वो मिस्त्री का काम करता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसके पास काम नहीं है. उसे तो सरकार और प्रशासन की ओर से खाना मिल जाता है, लेकिन पक्षियों के भूखे प्यासे दाने के लिए भटकते हैं.

उसने बताया कि वो दिन में दो बार सड़क पर पानी डालता है, ताकि पक्षी वहां आकर पानी पी सकें. इसके साथ ही उसने बताया कि उसके पास पैसे नहीं है ऐसे में वो सिर्फ एक बार ही पक्षियों के लिए बाजरा डाल पाता है. उसने बताया कि उस के पास कुछ पैसे बचे थे, जिन से वो बाजरा खरीद कर लाया था.उसी में से दिन में एक बार वो बाजरा डालता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत में एक ही दिन में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

वहीं जब उससे पूछा गया कि वो अपने खुद के खाने का इंतजाम कैसे करता है तो इसपर उसने कहा कि अगर कोई खाना दे जाता है तो वो लेता है. नहीं तो वो भूखे ही सो जाता है.

चंडीगढ़: लॉकडाउन के चलते सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान पशु भी परेशान हो रहे हैं. गरीबों और जरुरतमंदों को सरकार और सामाजिक संस्थाएं भोजन उपलब्ध कर रहे हैं, लेकिन पशुओं को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो खुद के लिए खाने का इंतजाम करने के साथ ही पक्षियों को भी खाना खिला रहे हैं.

चंडीगढ़ में खुद के खाने की चिंता छोड़ पक्षियों का दाना डाल रहा शख्स

चंडीगढ़ का रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके खुद के पास खाने के लिए भोजन नहीं है और ना ही जेब में घर जाने के लिए पैसे हैं, बावजूद इसके वो बेजुबान पक्षियों को दाना-पानी दे रहा है. पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने वाले शख्स ने बताया कि वो मिस्त्री का काम करता है, लेकिन लॉकडाउन के बाद से उसके पास काम नहीं है. उसे तो सरकार और प्रशासन की ओर से खाना मिल जाता है, लेकिन पक्षियों के भूखे प्यासे दाने के लिए भटकते हैं.

उसने बताया कि वो दिन में दो बार सड़क पर पानी डालता है, ताकि पक्षी वहां आकर पानी पी सकें. इसके साथ ही उसने बताया कि उसके पास पैसे नहीं है ऐसे में वो सिर्फ एक बार ही पक्षियों के लिए बाजरा डाल पाता है. उसने बताया कि उस के पास कुछ पैसे बचे थे, जिन से वो बाजरा खरीद कर लाया था.उसी में से दिन में एक बार वो बाजरा डालता है.

ये भी पढ़िए: सोनीपत में एक ही दिन में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

वहीं जब उससे पूछा गया कि वो अपने खुद के खाने का इंतजाम कैसे करता है तो इसपर उसने कहा कि अगर कोई खाना दे जाता है तो वो लेता है. नहीं तो वो भूखे ही सो जाता है.

Last Updated : May 3, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.