चंडीगढ़ः छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और हरियाणा के लोकायुक्त नवल किशोर अग्रवाल ने सोमवार को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को 2018-2019 की वार्षिक रिपोर्ट भी सौंपी.
न्यायाधीश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई इस रिपोर्ट में एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक का वार्षिक ब्यौरा दिया गया है. किशोर अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा लोकायुक्त अधिनियम 2002 की धारा 17(3) के तहत वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल हरियाणा को सौंपी जाती है. उसी अधिनियम की अनुपालना में ये वार्षिक रिपोर्ट सौंपी गई है.