चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी-कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हेमा मालिनी, सन्नी देओल को शामिल किया है तो वहीं कांग्रेस की लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा, उर्मिला मांतोडकर और नगमा के नाम हैं. बसपा की ओर से कुमारी मायावती और आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल के भी कार्यक्रम तय हुए हैं. वहीं दूसरे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार करने भी बॉलीवुड के सितारे आ सकते हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारः आज शाम तक देनी है डिमांड
बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में से सभी 10 उम्मीदवारों को स्टार प्रचारकों की डिमांड आज शाम तक देने को कहा गया है. ज्यादातर की डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी और सन्नी देओल की है. 5 से 10 मई के बीच पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह की तीन-तीन रैलियां हरियाणा में फाइनल हो गई हैं. बस तारीखों का इंतजार है.
कांग्रेस के भी 40 स्टार प्रचारक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेजी गई है. इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कमल नाथ के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, उर्मिला मांतोडकर और नगमा के नाम शामिल हैं. जल्द ही हाईकमान से लिस्ट फाइनल होकर आएगी.
मायावती-केजरीवाल भी आएंगे
बसपा सुप्रीमो मायावती भी हरियाणा में रैलियां करेंगी. 29 अप्रैल को मायावती की पहली रैली भिवानी में और दूसरी रैली फरीदाबाद में होगी. 9 मई को पहली रैली अम्बाला में और दूसरी रैली पानीपत में होगी. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रदेश में दो रोड शो करेंगे.
इनेलो ने भी ओपी चौटाला समेत 30 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है.