चंडीगढ़: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को 11 मंत्रालय दिए गए हैं, इसके अलावा सभी मंत्रालय सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास हैं. गुरुवार को राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्दलीय सहित सभी विधायकों को डिनर पर बुलाया.
सीमा त्रिखा से ईटीवी भारत की बातचीत
सीएम आवास पर हुए डिनर में बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा और डॉ. कमल गुप्ता भी शामिल हुए. सीएम आवास ने निकलने के बाद सीमा त्रिखा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि डिनर में विधायकों ने आपस में राम-राम की. जब उनसे पूछा गया कि क्या डिनर के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ये डिनर सिर्फ विधायकों को आपस में मिलाने के लिए बुलाया गया था.
‘डिनर के दौरान हुई राम-राम’
सीमा त्रिखा ने कहा कि विधायकों ने अपने काम या फिर अपने क्षेत्र की शिकायतें डिनर के दौरान नहीं की, क्योंकि अभी सरकार बने कुछ वक्त ही हुआ है. अभी विधायक जनता का धन्यवाद ही कर रहे हैं. वहीं विधायक कमल गुप्ता ने भी यहीं कहा कि डिनर में विधायकों ने आपस में बातचीत की.
ये भी पढ़िए: सीएम और डिप्टी सीएम के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, दुष्यंत के हिस्से ये 11 विभाग
14 नवंबर को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार
बता दें कि रुठे निर्दलीय विधायकों को मनाने के लिए मनोहर लाल की ओर से डिनर का न्योता दिया गया था. वहीं डिनर से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर चंडीगढ़ में विधायकों की मीटिंग भी हुई.इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी इस बैठक में मौजूद रहे.