चंडीगढ़: लोहारू विधानसभा सीट से विधायक बनने वाले जेपी दलाल ने बतौर कृषि मंत्री पदभार संभाल लिया है. बता दें कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र से जेपी दलाल ऐसे तीसरे विधायक हैं जिनको मंत्री पद मिला है. बहरहाल, कृषि मंत्री बनने के बाद ईटीवी भारत हरियाणा ने जेपी दलाल से खास बाततीच की.
'अच्छी मंडी, अच्छी सुविधाएं और पानी का प्रबंधन जरूरी'
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि विभाग के नाते किसानों को अच्छी मंडी, अच्छी सुविधाएं ओर पानी का प्रबंध करना अहम प्राथमिकताएं रहेंगी. वहीं पहले से किसानों के लिए चल रही योजनाओं में अगर सुधार की गुंजाइश होगी तो वो भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव
'ऐसा सिस्टम हो जिससे किसान सक्षम बने'
दक्षिण हरियाणा के लिए खास प्रयास किए जाने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में एक वक्त में काफी दिक्कत थी. उन्होंने कहा कि जहां 20 साल से टेल तक पानी नहीं जाता था, पहले प्रक्योरमेंट नहीं होती थी, लेकिन अब प्रक्योरमेंट अच्छी हुई है और 3 लाख टन से अधिक खरीद की गई है. उन्होंने कहा कि वो ऐसा सिस्टम चाहते हैं की किसान सक्षम हो जाए.
'पशुपालन और मछली पालन को करेंगे व्यापारिक'
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि कृषि के साथ-साथ किसानों से ही जुड़े पशुपालन, मछली पालन जैसे विभाग भी उनके पास हैं, जिसमें भी किसान जुड़ा है. उन्होंने कहा कि इसे व्यापारिक एंगल देकर आमदनी बढ़ा सकते हैं.