नई दिल्ली/ चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने अवैध खनन के मुद्दे पर मंगलवार को केंद्र व प्रदेश सरकार को संसद में घेरा. उन्होंने सत्र के दौरान प्रदेश में हो रहे अवैध खनन के मुद्दे को उठाया. इससे पहले वह चंडीगढ़ में एआईसीसी मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी भाजपा सरकार को निशाने पर ले चुकी हैं.
सैलजा ने कहा कि पूरे देश में अवैध खनन हो रहा है. 2018-19 में एक लाख 15 हजार 492 मामले अवैध खनन के पाए गए और यह बढ़ते ही जा रहे हैं. सख्त कानून न होने के चलते अवैध खनन बढ़ रहा है. एनजीटी ने आदेश दिए हैं कि जो भी वाहन अवैध खनन करता पाया जाए, उस वाहन को पकड़कर उसकी एक्स शोरुम कीमत की पचास प्रतिशत राशि लेकर ही छोड़ें. लेकिन, इसके तहत आज तक कोई भी वाहन नहीं पकड़ा गया है.
-
आज राज्यसभा में हरियाणा प्रदेश में हो रहे हजारों करोड़ों के खनन घोटाले का मामला उठाया। pic.twitter.com/oAzUnfDqlq
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज राज्यसभा में हरियाणा प्रदेश में हो रहे हजारों करोड़ों के खनन घोटाले का मामला उठाया। pic.twitter.com/oAzUnfDqlq
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 3, 2019आज राज्यसभा में हरियाणा प्रदेश में हो रहे हजारों करोड़ों के खनन घोटाले का मामला उठाया। pic.twitter.com/oAzUnfDqlq
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 3, 2019
उन्होंने हरियाणा विधानसभा में खनन को लेकर पेश कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन बड़े स्तर पर हो रहा है. खनन ठेकेदार दोगुने या इससे अधिक खनन क्षेत्र में खनिजों का दोहन कर रहे हैं. यहां तक कि गैरकानूनी खनन के चलते नदी के बहाव का मुंह तक मोड़ दिया गया है.
बांध की सीमा बदल दी गई है और गैरकानूनी पुल बनाए गए हैं. खनन ठेकेदार दोगुने क्षेत्र में खनिजों का दोहन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं. सालाना सरकार को पांच हजार करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है. सैलजा ने संसद में कहा कि यह घोटाला प्रशासन और सरकार की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है. जब सरकार के पास सैटेलाइट इमेज हैं तो यह हजारों करोड़ों का घोटाला कैसे हो रहा है.
चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर भी किया था हमला
कांग्रेस ने इस मामले में 30 नवंबर को भी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था. कांग्रेस ने इसमें बड़े नेताओं समेत अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जाहिर की थी. चंडीगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले में हाइकोर्ट में जांच की मांग की थी.
HC के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की थी
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीबीआई जांच की मांग के बयान पर सुरजेवाला ने कहा इसको लेकर समीक्षा की है. जिसके बाद हमने हाइकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग रख रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा जांच ब्यूरो धीरे-धीरे मोदी जी की हाथ की कठपुतली बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष और हमने फैसला लिया है कि सीटिंग जज अगर जांच करेगा तो सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में दबंगों ने नहीं चढ़ने दी दलित की बारात, क्या यही है नया भारत ?
'सरकार हजारों करोड़ का चूना लगा रही है'
सैलजा ने कहा कि सीएजी ने हमारी सरकार के खिलाफ भी काफी कुछ कहा था जो बड़ा मुद्दा बना. अब सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि हरियाणा की जनता को हजारों-हजारों करोड़ का चूना लगा है. कितना खनन हुआ ये नहीं आंका गया, ठेकेदारों को कितना फायदा हुआ ये सरकार ने नहीं बताया. ठेकेदारों ने कौन से नॉर्म्स पूरे किए ये भी नहीं देखा गया.
सैलजा ने कहा कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री की गाड़ियां खनन के ट्रकों की वजह से फंसी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा इस मामले को देखेंगे, मगर अब भी वो इसे अच्छी तरह से देख ही रहे है. सैलजा ने सवाल उठाया कि क्या सरकार अनभिज्ञ है ? क्या इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया ? क्या सरकार ने जानबूझकर आंख मूंदी हुई थी ? सैलजा ने आरोप लगया की या प्रशाशन का फेलियर है या खनन माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है.